scorecardresearch
 

कहीं दीये तो कहीं पटाखों से लगी आग..., दिवाली पर नोएडा की सोसाइटीज में बैक टू बैक हादसे

दिवाली की रात नोएडा के कई इलाकों में आग लगने की घटनाएं भी सामने आईं, विशेषकर ऊंची इमारतों वाली हाउसिंग सोसाइटीज में. इन घटनाओं से लाखों का नुकसान हुआ. हालांकि, कोई जनहानि नहीं हुई.

Advertisement
X
दिवाली पर नोएडा की कई सोसाइटीज में हादसे
दिवाली पर नोएडा की कई सोसाइटीज में हादसे

सख्त प्रतिबंधों के बावजूद, दिवाली की रात नोएडा और ग्रेटर नोएडा के विभिन्न क्षेत्रों में जोरदार आतिशबाजी देखने को मिली. इसके कारण कई इलाकों में आग लगने की घटनाएं भी सामने आईं, विशेषकर ऊंची इमारतों वाली हाउसिंग सोसाइटीज में. इन घटनाओं से लाखों का नुकसान हुआ. हालांकि, कोई जनहानि नहीं हुई.

Advertisement

इकोविलेज 1 सोसाइटी में लगी आग

पहली घटना ग्रेटर नोएडा वेस्ट की इकोविलेज 1 सोसाइटी में हुई, जहाँ J टावर के 17वें फ्लोर के एक फ्लैट की बालकनी में आग लगी. देखते ही देखते आग ने ऊपर के 18वें और 19वें फ्लोर को भी अपनी चपेट में ले लिया. सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और समय रहते आग पर काबू पा लिया.

महागुण मॉडर्न सोसाइटी के 28वें फ्लोर पर भड़की आग

दूसरी घटना महागुण मॉडर्न सोसाइटी की है, जहां 28वें फ्लोर पर अचानक आग लग गई. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का काम शुरू किया. इस प्रयास से आग को फैलने से रोक लिया गया.

सेक्टर 119 के आम्रपाली जोडिएक सोसाइटी में लगी आग

तीसरी घटना नोएडा के सेक्टर 119 स्थित आम्रपाली जोडिएक सोसाइटी की है. यहां भी आग लगने की घटना हुई. यहां D टावर के 13वें फ्लोर पर अचानक आग लग गई. फायर ब्रिगेड की टीम ने तुरंत प्रतिक्रिया दी और आग को काबू में कर लिया.

Advertisement

ग्रेटर नोएडा वेस्ट के समृद्धि सोसाइटी में आग

चौथी घटना ग्रेटर नोएडा वेस्ट की समृद्धि सोसाइटी में हुई, जहां M टावर के 13वें फ्लोर के एक फ्लैट में दीये से आग लग गई. इस घटना की सूचना मिलते ही फायर विभाग की टीम मौके पर पहुंची और समय पर आग पर काबू पाया.

सदरपुर गांव में मकान में लगी आग

पांचवीं घटना नोएडा के सेक्टर 45 स्थित सदरपुर गांव की है, जहां रात करीब 9 बजे एक मकान में आग लग गई. आसपास के लोगों ने फायर विभाग को सूचना दी, जिसके बाद टीम ने मौके पर पहुंचकर आग को पूरी तरह बुझा दिया.

इन सभी घटनाओं के दौरान किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई, हालाकि इकोविलेज 1 सोसाइटी के 18वे फ्लोर पर एक पालतू कुत्ता आग के चपेट में आ गया, लेकिन इन आगजनी के कारण लाखों का नुकसान हुआ है.

Live TV

Advertisement
Advertisement