ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाना क्षेत्र में घंटा चौक के पास मंगलवार को एक कार बीच सड़क पर धू-धूकर जल गई. कार में आग लगने के बाद किसी तरह ड्राइवर ने गाड़ी से बाहर कूदकर अपनी जान बचाई. जिस गाड़ी में आग लगी, वो होंडा सिटी सीएनजी कार बताई जा रही है.
बताया जाता है कि कार चालक बच्चों को स्कूल छोड़कर वापस आ रहा था. जैसे ही वह घंटा चौक स्थित पेट्रोल पंप के पास पहुंचा, कार से अचानक धुंआ निकलने लगा. ड्राइवर ने कार को रोकने का प्रयास किया, तब तक आग पूरी गाड़ी में फैल चुकी थी. तब कार चालक किसी तरह कार से कूदकर बाहर निकला और अपनी जान बचाई.
फायर ब्रिगेड ने बुझाई आग
जब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ी आग बुझाने वहां पर पहुंची, तब तक कार आधी से ज्यादा जल चुकी थी. हालांकि, फायर ब्रिगेड की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग को बुझा दिया. आग किस कारण से लगी, यह अभी पता नहीं चल पाया है. लेकिन शॉर्ट सर्किट से आग लगने की संभावना जताई जा रही है.
यह भी पढ़ें: देहरादून में बीच सड़क चलती कार में लगी आग, धू-धूकर जल गई पूरी गाड़ी- VIDEO
जहां कार में आग लगी पास में था पेट्रोल पंप
सूरजपुर थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि घंटा चौक सूरजपुर के पास दादरी रोड पर एक गाड़ी में आग लगने की सूचना मिली थी. सूचना के बाद तत्काल कार्रवाई करते हुए फायर सर्विस यूनिट को मौके पर रवाना किया गया. पुलिस ने वहां जाकर देखा तो होंडा सिटी सीएनजी गाड़ी में आग लगी हुई थी. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.