scorecardresearch
 

ग्रेटर नोएडा: धर्मकांटों में इलेक्ट्रॉनिक चिप से वजन में हेराफेरी करने वाले गैंग का भंडाफोड़, 4 गिरफ्तार, लाखों का माल बरामद

ये लोग धर्मकांटा मालिकों को मोटी रकम का लालच देकर उनके यहां कनेक्टिंग वायर के जरिए चिप लगाते थे. फिर रिमोट कंट्रोल के जरिए इन चिप्स से वजन को कम या ज्यादा दिखाते थे.

Advertisement
X
ग्रेटर नोएडा पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
ग्रेटर नोएडा पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

ग्रेटर नोएडा पुलिस ने धर्मकांटों में इलेक्ट्रॉनिक चिप लगाकर वजन में हेराफेरी करने वाले गिरोह के 4 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. दनकौर कोतवाली पुलिस और स्वाट टीम ने संयुक्त रूप से ये कार्रवाई की है. यमुना एक्सप्रेसवे के सलारपुर अंडरपास के पास से पकड़े गए आरोपियों की पहचान मेरठ के कपिल कुमार, दिल्ली के मनमोहन सिंह, और गुरुग्राम के विनय कुमार शर्मा व धीरज शर्मा के रूप में हुई है.  

Advertisement

पुलिस ने इन आरोपियों के पास से 75 लाख रुपये की चिप, रिमोट, लैपटॉप व बैटरी सहित कुल 80 लाख रुपये का सामान बरामद किया है. ये लोग विभिन्न राज्यों में धर्मकांटों में इलेक्ट्रॉनिक चिप व रिमोट के द्वारा घटतौली कर धोखाधड़ी करते थे. फिलहाल, अब इस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है और उनके आपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है. 

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे महाराष्ट्र, गुजरात, छत्तीसगढ़, यूपी, एमपी और कर्नाटक समेत कई राज्यों में अपना नेटवर्क चला रहे थे. ये लोग धर्मकांटा मालिकों को मोटी रकम का लालच देकर उनके यहां कनेक्टिंग वायर के जरिए चिप लगाते थे. फिर रिमोट कंट्रोल के जरिए इन चिप्स से वजन को कम या ज्यादा दिखाते थे.  

मामले में डीसीपी ग्रेटर नोएडा साद मियां खान ने बताया कि लंबे समय से ऑनलाइन धर्मकांटों में घटतौली की समस्या की शिकायत मिल रही थी. जिसके बाद दनकौर पुलिस ने स्वाट टीम के साथ संयुक्त कार्यवाही में इस गिरोह के चार शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान जिला मेरठ के थाना इंचोली निवासी कपिल कुमार, जिला बुलंदशहर के थाना सियाणा क्षेत्र के गांव घंसूरपुर निवासी मनमोहन सिंह, जिला सोनभद्र थाना पिपली क्षेत्र के बुढ़वा निवासी विनय कुमार शर्मा और जिला देवरिया थाना श्रीरामपुर क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी धीरज शर्मा के रूप में हुई है. सभी आरोपी दिल्ली व हरियाणा में वर्तमान में किराए पर रहते थे और अलग-अलग जगहों पर धर्म कांटों में चिप व रिमोट के द्वारा घटतौली की घटना को अंजाम देते थे. 

Advertisement
बरामद सामान

डीसीपी ने बताया कि जब दनकौर पुलिस और स्वाट टीम के द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार किया गया तो आरोपी कपिल ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह विनय कुमार शर्मा और धीरज शर्मा से ऑनलाइन इंडिया मार्ट के जरिए संपर्क में आया था, जिनसे उसने धर्म कांटों में घटतौली करने के लिए एक चिप तैयार कराई थी. एक चिप को तैयार करने में 10 से 20 हजार रुपये का खर्चा आता था, जिसे 5 से 10 लाख रुपये में बेचते/लगाते थे. 

डीसीपी ने आगे बताया कि कपिल और उसका साथी चिप की सप्लाई अच्छे दामों में स्क्रैप माफिया, सरिया माफिया व बिल्डिंग मटेरियल माफिया आदि लोगों को करते थे. जिससे स्क्रैप माफिया व सरिया माफिया अच्छा मुनाफा कमाते थे और उन्हें अच्छा रुपया मिलता था.   

Live TV

Advertisement
Advertisement