scorecardresearch
 

ग्रेटर नोएडाः गौर सिटी 14 एवेन्यू में लगी भीषण आग, तीन मंजिल तक उठीं लपटें

ग्रेटर नोएडा के गौर सिटी 14 एवेन्यू में भीषण आग लग गई है. 14 एवेन्यू के टावर L में यह घटना हुई है. लोगों ने इस बारे में जानकारी पुलिस और फायर ब्रिगेड को दे दी है, जिसके बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. इस घटना से पूरा इलाका धुआं-धुआं हो गया.

Advertisement
X
ग्रेटर नोएडा के गौर सिटी की इमारत में लगी आग.
ग्रेटर नोएडा के गौर सिटी की इमारत में लगी आग.

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा के गौर सिटी 14 एवेन्यू में भीषण आग लग गई है. यहां फर्स्ट फ्लोर के फ्लैट में आग बताई जा रही है. घटना के बाद आसपास इलाके में हड़कंप मच गया है. इस बारे में सूचना पुलिस व प्रशासन को दी गई, जिसके बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. घटना स्थल पर पहुंचने के बाद फायर फाइटर्स ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है..

Advertisement

जानकारी के अनुसार, यह घटना ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र की है. यहां गौर सिटी में छोटी एवेन्यू के टावर L में भीषण आग लग गई. लोगों ने जब बहुमंजिला इमारत में आग की लपटों के साथ धुआं उठते देखा तो हड़कंप मच गया. देखते ही देखते आग की लपटें ऊपर की ओर बढ़ने लगीं. इस घटना के बाद लोगों में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. भीषण आग की घटना से पूरा इलाका धुआं-धुआं हो गया.

यहां देखें वीडियो

लोगों ने तुरंत इस घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस के साथ ही फायर ब्रिगेड को दी. सूचना के बाद फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं और आग बुझाने का काम शुरू किया. फायर फाइटर्स ने कड़ी मशक्कत के बाद बहुमंजिला इमारत में धधकती आग पर काबू पा लिया है. आग लगने से फ्लैट में काफी सामान जल गया है.

Advertisement

वीडियो में दिखा आग का विकराल रूप, दहशत में आ गए आसपास के लोग

इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें दिख रहा है कि आग ने किस कदर विकराल रूप ले रखा था. आग की लपटें देखा आसपास के लोग दहशत में आ गए. इस घटना में कितना क्या नुकसान हुआ है, यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है. बताया जा रहा है कि बहुमंजिला इमारत के जिस फ्लैट में आग लगी है, उस फ्लैट के मंदिर में रखे दिए से आग लग गई, जिसके बाद आग पूरे फ्लैट में फैल गई.

 

Advertisement
Advertisement