ग्रेटर नोएडा स्थित गौर सिटी फर्स्ट एवेन्यू के सिटी पार्क में नई ईयर की पार्टी के दौरान विवाद हो गया. सोसायटी के रहने वाले कुछ लोगों ने महिलाओं के साथ जबरदस्ती सेल्फी लेने की कोशिश की, जब महिलाओं ने इसका विरोध किया तो उनके साथ बदतमीजी की और कुछ युवकों से मारपीट भी की. इस मामले में पुलिस ने 2-3 लोगों को हिरासत में ले लिया है.
ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित फर्स्ट एवेन्यू सिटी पार्क में न्यू ईयर की पार्टी का जश्न मनाया जा रहा था, जिसमें सोसायटी के लोग न्यू ईयर के वेलकम के लिए जुटे हुए थे. सोसायटी के ही रहने वाले कुछ दबंग वहां डांस कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने वहां पर सोसायटी की महिलाओं के साथ जबरदस्ती पास खींचकर सेल्फी लेने की कोशिश की, जिसका महिलाओं ने विरोध किया.
दबंगों ने 3-4 लोगों को पीटा
ये देखकर महिलाओं के परिवार वाले वहां पहुंच गए, जिस पर दबंगों ने तीन से चार लोगों के साथ जमकर मारपीट की. इस मामले में पीड़ित अमित कुमार ने बताया कि कुछ लोग जबरदस्ती फोटो खींचना चाह रहे थे, जिसका उन्होंने विरोध किया तो दबंगों ने अमित और उनके दोस्त के साथ मारपीट की. उनके दोस्त को पीटते हुए पार्क के बाहर ले गए. इतना ही दबंगों ने 3-4 लोगों के साथ जमकर मारपीट की. यह दबंग प्रवृत्ति के लोग पहले भी होली और दीवाली के मौके पर ऐसा ही कर चुके हैं. आज भी इन्होंने सोसायटी के लोगों के साथ बदतमीजी और जमकर मारपीट की.
दोषी के खिलाफ होगी कार्रवाई- पुलिस
इस मामले पर सोसायटी के गार्ड ने बताया कि यह सोसायटी के दबंग लोग महिलाओं के साथ फोटो खिंचवाना चाहते थे. महिलाओं ने विरोध किया तो वह बीच में बीच-बचाव कराने आए, जिसके बाद उनके साथ मारपीट की तो उनको भी चोट आ गई. हालांकि इस मामले पर पुलिस का अभी कोई बयान सामने नहीं आया है. बिसरख थाना क्षेत्र के एसएचओ अनिल राजपूत ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है, जो भी दोषी पाया जाएगा उसके ऊपर सख्त कार्रवाई की जाएगी.