scorecardresearch
 

Video: टोल पर दारोगा की दबंगई... कर्मचारियों को मारा थप्पड़, बैरियर खोलकर पास कराई गाड़ियां

ग्रेटर नोएडा में एनएच-91 पर स्थित एक टोल प्लाजा के सीसीटीवी में दारोगा की दबंगई कैद हो गई. वीडियो में पुलिस वाला जबरदस्ती टोल का बैरियर खोलते और टोल कर्मियों की पिटाई करता दिखाई दे रहा है. इससे वहां वाहनों की आवाजाही भी थोड़ी देर के लिए बाधित हो गई.

Advertisement
X
टोल कर्मियों की पिटाई करते दारोगा
टोल कर्मियों की पिटाई करते दारोगा

ग्रेटर नोएडा के एक टोल प्लाजा पर पुलिस वाले की दबंगई का वीडियो सामने आया है. टोल का बैरियर खोलने को लेकर पहले तो पुलिस अधिकारी टोल के स्टाफ से बहस करता है. फिर खुद से जबरदस्ती बैरियर खोल देता है. जब टोलकर्मी दारोगा को ऐसा करने से रोकने की कोशिश करते हैं, तो वह थप्पड़ भी चला देता है. 

Advertisement

मिली जानकारी के अनुसार ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना क्षेत्र के एनएच-91 पर लुहारली टोल प्लाजा पर एक दारोगा टोलकर्मियों से भिड़ गया. जल्दी बैरियर खोलने को लेकर पुलिस वाले ने टोलकर्मियों की पिटाई भी कर दी और खुद से जाकर बैरियर को खोल दिया और गाड़ियों को पास कराने लगा. दारोगा की यह करतूत टोल प्लाजा में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि एक पुलिस वाला टोल कर्मियों से पहले तीखी बहस करता है. फिर खुद से बैरियर खोलने जाने लगता है. ऐसा करने से जब उसे एक टोल कर्मी रोकने की कोशिश करता है तो वह उसे पीछे धकेल देता है और जाकर बैरियर खोल देता है. इतने में एक दूसरा स्टाफ फिर से बैरियर लगाने लगता है, तो दारोगा उसे भी पीट देता है और जबरदस्ती बैरियर को खोल देता है.

Advertisement

वीडियो में साफ दिख रहा है कि दारोगा बार-बार बैरियर खोल देता है और रोकने पर टोल कर्मियों से लड़ाई करने लग जाता है. काफी नोंकझोंक के बाद भी पुलिस वाला मानने को तैयार नहीं होता है और टोल कर्मियों को उसका काम करने से रोकते हुए बार-बार बैरियर खोलता रहता है.

Live TV

Advertisement
Advertisement