ग्रेटर नोएडा में रबुपुरा थाना क्षेत्र के फ्लैदा से करौली बांगर की तरफ बुधवार को एक निजी बस स्कूली बच्चों को लेकर जा रही थी. बस ने फलेदा गांव से बाहर निकलते ही नियंत्रण खो दिया और पलट गई. बस के पलटते ही वहां भीड़ इकट्ठा हो गई. आसपास के लोगों ने स्कूल बस से सभी बच्चों को बाहर निकाला. इस हादसे में कई बच्चे घायल हो गए.
लोगों ने पुलिस को सूचना दी. इसके बाद पुलिस व बच्चों परिजन मौके पर पहुंचे. रबूपुरा थाना प्रभारी ने बताया कि स्कूल की बस जब बच्चों को छोड़ने जा रही थी. तभी बस का पहिया गीली मिट्टी की वजह से साइड में धंस गया था. इस कारण बस अनियंत्रित होकर पलट गई. बस में कुछ बच्चों को हल्की छोटी आई है. वहीं एक बच्चा करौली नगला निवासी कंचन के सिर में चोट गंभीर जख्म हो गया है.
ड्राइवर और स्कूल प्रबंधन की सामने आई लापरवाही
सभी घायल बच्चों को उपचार के लिए परिजनों की मौजूदगी में अस्पताल भिजवा दिया गया है. बस को गड्ढे में से बाहर निकलवाया जा रहा है. स्कूल प्रबंधक व पुलिस बल मौके पर मौजूद है.बस के पलटने में बस चालक की लापरवाही के साथ-साथ स्कूल प्रबंधक और प्रशासन के लापरवाही भी सामने आई है.
मुहर्रम की छुट्टी के बावजूद खोली गई थी स्कूल
बुधवार को मुहर्रम की छुट्टी होने के बाद भी स्कूल को खोला गया और घर जाते समय स्कूल की बस पलट गई. बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पवार ने फोन पर जानकारी दी कि मामला उनके संज्ञान में है. हालांकि, कल ही सभी स्कूलों को स्कूल बंद करने का निर्देश दे दिया गया था. उसके बावजूद भी स्कूल आज खोला गया. इस लिए वह स्कूल को नोटिस भेजेंगे और आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.
पहिया धंस जाने के बाद भी बच्चों को ले जा रही थी बस
जानकारी देते हुए ग्रेटर नोएडा के एडीसीपी अशोक कुमार ने बताया कि ग्राम फ्लैदा से करौली बांगर की तरफ जा रही निजी स्कूल बस का पहिया गीली मिट्टी में धंस गया था. इसके कारण बस पलट गई थी. इसमें कुछ बच्चे घायल हो गए.तत्काल पुलिस और स्कूल प्रबंधन ने बच्चों को निजी अस्पताल पहुंचाया. पुलिस मौके पर मौजूद है और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.