ग्रेटर नोएडा में यातायात नियमों का उल्लंघन करना एक युवक को भारी पड़ गया. युवक अपनी थार गाड़ी पर पुलिस लाइट लगाकर शहर में घूम रहा था. जब इस मामले का वीडियो वायरल हुआ तो मामला पुलिस तक पहुंच गया. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गाड़ी को जब्त कर लिया और 52 हजार रुपये का चालान काटा है.
जानकारी के अनुसार, यह मामला ग्रेटर नोएडा वेस्ट के इको विलेज-2 सोसाइटी का है. बिसरख थाना क्षेत्र के इको विलेज-2 सोसाइटी में रहने वाला युवक देवांशु आनंद अपनी थार गाड़ी पर पुलिस लाइट लगाकर घूम रहा था. वह लोगों पर रौब जमा रहा था. वहां मौजूद कुछ लोगों ने इस घटना का वीडियो बना लिया, यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
यह भी पढ़ें: स्पीड में दौड़ती बाइक पर खड़ा हो गया युवक... खतरनाक स्टंट का Video देख पुलिस ने लिया एक्शन, काटा चालान
वीडियो वायरल होते ही पुलिस तुरंत हरकत में आ गई और कार्रवाई शुरू कर दी. जांच में पता चला कि युवक अवैध रूप से अपनी कार में पुलिस लाइट लगाकर घूम रहा था, जो कि कानूनी रूप से अपराध की श्रेणी में आता है. वीडियो सामने आने के बाद बिसरख थाना पुलिस ने देवांशु आनंद को हिरासत में ले लिया और उसकी थार को जब्त कर लिया.
इसी के साथ ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने के चलते उस पर 52 हजार रुपये का चालान भी काटा गया. फिलहाल पुलिस यह जांच कर रही है कि आरोपी ने यह पुलिस लाइट कहां से ली और उसका उपयोग किस उद्देश्य से कर रहा था. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. ट्रैफिक और कानूनी नियमों का पालन करें. पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट कर दिया है कि सार्वजनिक सड़कों पर नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. बिना अनुमति पुलिस की लाइट या किसी अन्य सरकारी प्रतीक का इस्तेमाल करना कानूनी अपराध है.