उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में ट्रैफिक पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाकर कड़ी कार्रवाई की है. सोमवार को ग्रेटर नोएडा का सबसे व्यस्त चौराहा माना जाने वाला परी चौक पर ट्रैफिक पुलिस ने अभियान चलाया. यहां जाति-धर्म लिखी गाड़ियों और काली फिल्म चढ़ी करीब 1,000 गाड़ियों का चालान काटा. साथ ही ब्रेजा, मर्सिडीज, स्कॉर्पियो और वैगनआर जैसी गाड़ियों से जाति-धर्म लिखे शब्दों को हटाया.
बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सख्त निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी वाहन पर जाति-धर्म को दर्शाने वाले शब्द न लिखे हों. अगर ऐसे वाहन कहीं भी दिखाई देते हैं तो उन पर कार्रवाई की जाए. इसी निर्देश का पालन करते हुए सोमवार को ग्रेटर नोएडा में ट्रैफिक विभाग अलर्ट दिखा. पुलिस सड़क पर करवाई कर रही थी, तो कुछ वाहन चालक गाड़ी भगाते हुए नजर आए. मगर, पुलिस ने उनको धर दबोचा.
1,000 गाड़ीयों का हुआ चालान- एसीपी ट्रैफिक
मामले में एसीपी ट्रैफिक सौरव श्रीवास्तव ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर ग्रेटर नोएडा के परी चौक पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इसमें जातिसूचक और धर्म दर्शाने वाले शब्द लिखे हुए वाहनों का चालान किया जा रहा है. पहली बार जातिसूचक और धर्म दर्शाने वाले शब्द लिखी 1,000 गाड़ियों का चालान किया गया है.
'तीसरी बार पकड़े जाने पर सीज होंगी गाड़ियां'
सौरव श्रीवास्तव ने आगे बताया कि जिन गाड़ियों का आज चालान हुआ है, अगर वो दूसरी बार इन मामलों में पकड़ी जाती हैं तो 2,000 रुपये का चालान होगा. वहीं, तीसरी बार पकड़े जाने पर गाड़ी सीज कर दी जाएगी. इसी प्रकार शीशे पर लगी काली फिल्म के मामले में भी चालान की कार्रवाई की जा रही है.
इस मामले में पहली बार पकड़ी गई गाड़ी पर 2,500 रुपये का चालान होगा. जबकि दूसरी बार गाड़ी पकड़ी जाने पर 5,000 रुपये का चालान किया जाएगा. इसके बाद भी अगर तीसरी बार वही गाड़ी पकड़ी जाती है, तो उसे सीज किया जाएगा.