ग्रेटर नोएडा वेस्ट में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां दो छात्रों को पिस्टल की नोक पर बंधक बनाकर लाठी-डंडों और बेल्ट से बुरी तरह पीटा गया. यह मामला तब सामने आया जब घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. वीडियो के आधार पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
दरअसल, गाजियाबाद के बहरामपुर गांव निवासी दो छात्र ग्रेटर नोएडा वेस्ट के तिगरी स्थित एक स्कूल में 12वीं कक्षा में पढ़ते हैं. शुक्रवार को दोनों छात्र अपनी परीक्षा देने स्कूल आए थे. परीक्षा के बाद चार युवक उन्हें बहला-फुसलाकर अपनी कार में बैठाकर गौर सिटी-2 स्थित एक ओयो होटल में ले गए. होटल के कमरे में पहुंचते ही चारों युवकों ने छात्रों के साथ बेरहमी से मारपीट शुरू कर दी.
ये भी पढ़ें- नोएडा: गौर सिटी 2 के 12 एवेन्यू में देर रात हंगामा, बच्चे ने लिफ्ट में डॉगी को लाने से रोका तो महिला ने की मारपीट
पिस्टल दिखाकर दी जान से मारने की धमकी
साथ ही लाठी-डंडों और बेल्ट से उनकी बुरी तरह पिटाई की गई. छात्रों ने विरोध करने की कोशिश की, लेकिन आरोपियों ने उन पर हावी होकर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया. इतना ही नहीं, जब पीड़ित छात्रों ने घटना की शिकायत करने की बात कही, तो आरोपियों ने उनके मुंह में पिस्टल डाल दी और जान से मारने की धमकी दी.
घटना के बाद किसी तरह वहां से निकले छात्र घर पहुंचे और अपने परिजनों को पूरी घटना की जानकारी दी. घटना से आक्रोशित परिजनों ने तुरंत थाना बिसरख पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी और सीसीटीवी फुटेज व वायरल वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया.
मामले में पुलिस ने कही ये बात
पुलिस ने बताया कि 21 फरवरी को आरोपियों ने वादी और उसके दोस्त के साथ गाली-गलौज और मारपीट की थी. इस संबंध में पीड़ित की लिखित शिकायत पर बिसरख थाने में मुकदमा संख्या 128/2025 के तहत भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 115(2), 352, 351(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सलेख कुमार, दीपक कुमार, गौतम झा और राजकुमार उर्फ मुन्ना के रूप में हुई है. पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है.