प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 सितंबर को उत्तर प्रदेश के वाराणसी पहुंचेंगे. यहां अटल आवासीय विद्यालय का उद्घाटन करेंगे. इस दौरान आवासीय विद्यालय के बच्चों से संवाद भी करेंगे. साथ ही शिक्षा और खेल के लिए 1565 करोड़ के तोहफे देंगे. इसके अलावा गंजारी में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की आधारशिला रखेंगे. बता दें कि कोरोना के दौरान अपने माता-पिता को खो चुके बच्चों को आवासीय विद्यालय में प्रवेश दिया गया है.
दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगभग 12:30 बजे वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचेंगे. वहां से वे सीधे राजातालाब गंजारी पहुंचकर 450 करोड़ रुपये की लागत से 30 एकड़ में बनने वाले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की आधारशिला रखेंगे. गंजारी में ही प्रधानमंत्री एक बड़ी जनसभा को संबोधित भी करेंगे. पीएम जनसभा में जनता के बीच से होते हुए मंच तक पहुंचेंगे.
PM मोदी का मातृ शक्ति पुष्प वर्षा से करेंगी स्वागत
मोदी गांजरी से सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय पहुंचेंगे. नारी शक्ति वंदन विधेयक पास होने के बाद पहली बार वाराणसी पहुंच रहे पीएम मोदी का स्वागत करीब 5 हज़ार मातृ शक्ति पुष्प वर्षा से करेंगी. प्रधानमंत्री इन महिलाओं से संवाद भी करेंगे.
सांसद प्रतियोगिता काशी 2023 का पोर्टल करेंगे लॉन्च
प्रधानमंत्री वाराणसी पहुंचकर प्रदेश के 16 अटल आवासीय विद्यालय का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे. फिर पीएम मोदी रुद्राक्ष कंवेंशन सेंटर में सांसद सांस्कृतिक महोत्सव में कलाकारों की प्रस्तुति देखकर उनको सम्मानित करेंगे. साथ ही सांसद प्रतियोगिता काशी 2023 का पोर्टल लॉन्च करेंगे.
अटल आवासीय विद्यालयों का वर्चुअल उद्घाटन
वहीं, काशी क्षेत्र की बेटी बचाऊ बेटी पढ़ाओ की संयोजक सुष्मिता सेठ ने बताया कि पीएम का स्वागत डमरू वादन से होगा और महिलाएं शंखनाद से अभिनन्द करेंगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अंतिम कार्यक्रम रुद्राक्ष अंतर्राष्ट्रीय कंवेंशन सेंटर में है. यहाँ पीएम लगभग 1115 करोड़ रुपये की लागत से निर्माण श्रमिकों के बच्चों और कोविड-19 महामारी के कारण अनाथ हुए बच्चों के लिए बनाए गए 16 अटल आवासीय विद्यालयों का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे.