scorecardresearch
 

Lucknow: पंडित ने जल्दी शादी कराने से किया इनकार, दूल्हे ने मंडप में कर दी पिटाई, FIR दर्ज

लखनऊ में शादी के फेरे में देरी होने पर दूल्हा भड़क उठा. गुस्से में दूल्हे ने शादी करा रहे पंडित की जमकर पिटाई कर दी. इस पिटाई से पंडित गंभीर रूप से घायल हो गया.

Advertisement
X
लखनऊ: शादी के बीच बवाल (सांकेतिक फोटो)
लखनऊ: शादी के बीच बवाल (सांकेतिक फोटो)

यूपी के लखनऊ में एक हौरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां शादी के फेरे में देरी होने पर दूल्हा भड़क उठा. गुस्से में दूल्हे ने शादी करा रहे पंडित की जमकर पिटाई कर दी. इस पिटाई से पंडित गंभीर रूप से घायल हो गया. फिलहाल, पुलिस ने पंडित की तहरीर पर दूल्हे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. घटना से मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया था. 

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, पूरा मामला लखनऊ के निगोहां का है. यहां मेरठ के रहने वाले सोनू सिंह जाटव थाने में सिपाही है. वह निगोहां के ही एक गांव की रहने वाली युवती से क्लासिक रेस्टोरेंट में शादी कर रहा था. जिसमें पंडित विवेक शुक्ला शादी कराने गए थे. 

रात में तकरीबन 1:00 बजे शादी की रस्म शुरू हुई तो इस दौरान दूल्हे ने पंडित से जल्दी फेरे कराने की बात कही. इस पर पंडित ने कहा कि वह जल्दबाजी में शादी नहीं करा सकता है, क्योंकि शादी के दौरान फेरों के नियम और कई मंत्र होते हैं. जिस पर सोनू और विवेक के बीच बहस हो गई. सोनू ने गाली बकना शुरू कर दिया. 

शादी में बवाल

विरोध करने पर दूल्हे सोनू जाटव ने पंडित विवेक की पिटाई कर दी. इससे पंडित का सिर फट गया. इस दौरान विवेक का भाई सचिन शुक्ला बीच बचाव करने आया तो सोनू ने उसको भी पीट दिया. फिर धमकी देते हुए कहा कि छेड़छाड़ के केस में फंसा कर जेल भिजवा दूंगा. 

Advertisement

फिलहाल, इस पूरे मामले में पंडित विवेक शुक्ला ने थाने में तहरीर दी है. जिस पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. एडीसीपी साउथ जोन शशांक सिंह के मुताबिक, इस केस में पंडित विवेक शुक्ला की तरफ से तहरीर लेकर दूल्हे सोनू सिंह जाटव के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. 

उधर, शादी में दूल्हे द्वारा पंडित की पिटाई करने का मामला इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है. कोई इसे आपसी विवाद बता रहा है तो कोई आवेश में आकर उठाया गया कदम. हालांकि, सच्चाई क्या है ये तो पुलिस की जांच के बाद ही सामने आएगा. बताया जा रहा है कि इस घटनाक्रम के बाद दूल्हा बिना फेरे लिए ही दुल्हन को विदा करा ले गया.

Live TV

Advertisement
Advertisement