यूपी के भदोही में शादी से पहले दहेज की मांग कर शादी तोड़ने की धमकी देने वाले दूल्हे और उसके परिवार के खिलाफ कोर्ट के आदेश पर मामला दर्ज किया गया है. आरोपियों में दूल्हा ब्रजेश कुमार मिश्रा, उसके पिता ओम प्रकाश मिश्रा और बड़ा भाई अखिलेश शामिल हैं. ये सभी जौनपुर जिले के कंवल गांव के निवासी हैं.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक दूल्हा ब्रजेश की शादी 18 अप्रैल 2024 को प्रज्ञा दुबे के साथ तय हुई थी. शादी की रस्में दोनों परिवारों की सहमति से 15 दिसंबर 2023 को पूरी की गईं लेकिन शादी की तारीख नजदीक आने पर दूल्हे और उसके परिवार ने अचानक दहेज में 10 लाख रुपये की मांग कर दी.
दूल्हे के परिवार ने कथित तौर पर धमकी दी कि यदि यह राशि नहीं दी गई तो वो बारात लेकर नहीं आएंगे और शादी रद्द कर देंगे. यह सुनकर लड़की का परिवार बेहद परेशान हो गया. लड़की के पिता रविकांत दुबे ने दहेज की मांग और शादी तोड़ने की धमकी के मामले में स्थानीय पुलिस से शिकायत की लेकिन जब पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की तो उन्होंने 7 मार्च 2024 को अदालत में याचिका दायर की.
मामले की सुनवाई के बाद 29 दिसंबर 2024 को एसजीएम (महिला उत्पीड़न) हरकिरण कौर ने दूल्हे और उसके परिवार के खिलाफ दहेज निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज करने का आदेश दिया. मामले की जांच कर रहे थाना प्रभारी अरुण कुमार दुबे ने बताया कि कोर्ट के आदेश के पर दहेज निषेध अधिनियम के तहत आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है.