scorecardresearch
 

फेरों के समय मंडप में गिरा दूल्हा, दुल्हन बोली- 'नहीं करूंगी इससे शादी'

यूपी के बांदा जिले में शादी से जुड़ा एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां फेरे लेते समय दूल्हा अचानक लड़खड़ाने लगा. देखते ही देखते वो गिर गया. ये सब देखकर दुल्हन हैरान रह गई और उसने शादी से इनकार कर दिया. साथ ही दूल्हे के पिता को उसकी हरकतों को छिपाने के लिए भला-बुरा भी कहा.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर.
सांकेतिक तस्वीर.

UP News: बांदा से शादी समारोह से जुड़ा एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां शराबी दूल्हे की हरकतों को देखकर दुल्हन को गुस्सा आ गया और उसने शादी करने से इनकार कर दिया. उसके इस फैसले से सन्नाटा पसर गया. बाराती भी मौके से खिसक लिए. यानी बारात बिना दुल्हन के लौट गई. 

Advertisement

बताया जा रहा है कि फेरे लेते समय मंडप में शराब के नशे में धुत दूल्हा अचानक लड़खड़ाने लगा. देखते ही देखते वो गिर गया. ये सब देखकर दुल्हन हैरान रह गई और उसने शादी से इनकार कर दिया. साथ ही दूल्हे के पिता को उसकी हरकतों को छिपाने के लिए भला-बुरा भी कहा.

दुल्हन के दरवाजे पर 22 जून को आई थी बारात

अतर्रा थाना इलाके के रहने वाले एक शख्स की बेटी की शादी बांदा के लुकतरा गांव के रहने वाले रामकृपाल के बेटे प्रेमबाबू से तय हुई थी. 22 जून को बारात दरवाजे पर आई. दुल्हन के पिता ने सामर्थ्य के अनुसार रिश्तेदारों का खूब मान सम्मान और स्वागत किया. इसके बाद जयमाल की रस्म पूरी हुई.

दूल्हा लड़खड़ाते हुए जमीन पर गिर गया

मगर, सात फेरों की रस्म के समय मंडप के नीचे दूल्हा लड़खड़ाते हुए जमीन पर गिर गया. दूल्हे की ऐसी हरकत देख दुल्हन सहित सभी लोग परेशान हो गए. इसके बाद पता चला कि दूल्हा शराब के नशे में धुत था. तभी दुल्हन मंडप से खड़ी हो गई और उसने फेरे लेने से मना कर दिया. साथ ही जमकर हंगामा काटा और दूल्हे के पिता को भी भला-बुरा कहा.

Advertisement

थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने कही ये बात

मामला बढ़ गया और तनातनी शुरू होते ही गांव के लोगों ने मामले को शांत किया. इसी बीच बाराती मौका पाकर निकल गए और बारात लौट गई. इस मामले में अतर्रा के थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया कि मामले की सूचना थाने तक नहीं आई है. अगर, शिकायत मिलेगी तो कार्रवाई की जाएगी.

 

Advertisement
Advertisement