scorecardresearch
 

UP: दुल्हन की विदाई के लिए अब हेलीकॉप्टर का क्रेज, दूल्हे राजा पहुंचे तो लगी लोगों की भीड़  

कहते हैं सपनों और शौक से बड़ा कुछ नहीं होता. ऐसा ही मामला शुक्रवार को यूपी के रायबरेली में देखने को मिला है. यहां दुल्हन की विदाई के लिए दूल्हे राजा हेलीकॉप्टर से पहुंच गए. इसके बाद वहां लोगों का मजमा लग गया. दुल्हन की विदाई देखने के आए लोगों ने हेलीकॉप्टर के साथ मोबाइल से सेल्फी भी ली.

Advertisement
X
हेलीकॉप्टर से दुल्हन की विदाई
हेलीकॉप्टर से दुल्हन की विदाई

उत्तर प्रदेश के रायबरेली में दुल्हन की विदाई के लिए दूल्हे राजा हेलीकॉप्टर से पहुंच गए. यह बात पता चलते ही गांव और पास के लोगों का भीड़ उमड़ पड़ी. थोड़ी ही देर में दुल्हन की विदाई और हेलीकॉप्टर को देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग इकट्ठे हो गए. बताया जा रहा है कि हेलीकॉप्टर से दुल्हन विदाई कराने की प्लानिंग पहले से ही तय थी.

Advertisement

मामला डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के घुरवारा गांव का है. जानकारी के मुताबिक, यहां के रहने नरेश प्रताप सिंह की बेटी लक्ष्मी सिंह का विवाह 9 फरवरी को हुआ है. उनकी शादी रायबरेली जिले के गुरबक्श गंज थाना क्षेत्र के पाहो के रहने वाले बिजनेसमैन राम लखन सिंह राठौर के बेटे अभिषेक सिंह राठौर के साथ हुआ है. 

विदाई देखने के आए लोगों ने हेलीकॉप्टर के साथ ली सेल्फी

इसके बाद आज 10 फरवरी को विदाई समारोह का कार्यक्रम था. दुल्हन को विदा कराने के लिए दूल्हे राजा हेलीकॉप्टर से पहुंच गए. इसके बाद वहां लोगों का मजमा लग गया. दुल्हन की विदाई देखने के आए लोगों ने हेलीकॉप्टर के साथ मोबाइल से सेल्फी भी ली. दुल्हन को हेलीकॉप्टर से विदा कराने की यह अनोखा मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है. 

Advertisement

हेलीकॉप्टर से विदाई की पहले से प्लानिंग थी- दूल्हे की बहन

बताया जा रहा है कि डलमऊ क्षेत्र में हेलीकॉप्टर से दुल्हन विदा कराने का यह पहला मामला है. दूल्हे राजा अभिषेक सिंह राठौड़ ने बताया कि हेलीकॉप्टर से दुल्हन विदा कराने की उनकी इच्छा थी. इसलिए वह हेलीकॉप्टर लेकर दुल्हन के दरवाजे पहुंचे हैं. वहीं, दुल्हन विदा कराने आई दूल्हे की बहन ने बताया कि हम अपने भाई की शादी धूमधाम से करना चाहते थे. हेलीकॉप्टर से दुल्हन विदा कराने की पूरी प्लानिंग पहले से ही थी.

Advertisement
Advertisement