उत्तर प्रदेश के कानपुर में दो नाबालिक बच्चियों ने गैंगरेप के बाद आत्महत्या कर ली थी. इसके बाद एक पीड़िता के पिता ने आरोपियों के धमकी से तंग आकर खुद भी जान दे दी थी. इस मामले में पुलिस ने आरोपी ठेकेदार की पत्नी और बेटी को भी गिरफ्तार कर लिया है. आरोप है कि इन्होंने पीड़िता के पिता पर समझौते के लिए दबाव बनाया था, जिसके बाद उन्होंने भी खुदकुशी कर ली थी.
मामले में पुलिस रेप के आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. ‘आजतक’ की टीम हमीरपुर के सीसोलर थाना क्षेत्र में आने वाले खैर का डेरा गांव में पहुंची. यहां करीब 100 परिवार रहते हैं. कुछ परिवारों को छोड़कर बाकी सभी निषाद जाति के हैं. ग्रामीणों ने बताया कि पीड़िता का परिवार बहुत सीधा-साधा था.
कच्चे घरों के बीच गांव की पगडंडी से होते हुए हम जब पीड़ित परिवार के दरवाजे पर पहुंचे, तो वहां हमारी मुलाकात पीड़ित परिवार की उस नाबालिक बेटी से हुई, जिसकी बड़ी बहन के साथ आरोपी रज्जू और संजू ने गैंगरेप किया था. घटना के बाद परिवार टूट गया है.
बेटे ने बताया क्यों पिता ने की आत्महत्या
लड़कियों को शराब पिलाकर उनके साथ किए गए दुष्कर्म का वीडियो बनाया. इसके बाद रिश्ते में लगने वाली दोनों चचेरी बहनों ने आत्महत्या कर ली थी. इस परिवार के बेटे से भी आजतक ने बात की, जिसने अपने पिता को धमकाने के मामले में गैंगरेप आरोपी रामरूप की पत्नी और बेटी पर एफआईआर दर्ज कराई थी.
बेटा ने बताया कि वारदात के बाद पिताजी बहन की डेड बॉडी लेकर कानपुर से गांव आ गए. उसका अंतिम संस्कार कर दिया था. उसके बाद से ही पिता जी को रामरूप की पत्नी बयान पलटने के लिए धमकाने लगी थी. वह कह रही थी कि यदि ऐसा नहीं किया, तो रेप के झूठे मुकदमे में फंसाकर उनको जेल भिजवा देगी.
ग्रामीण बोले- झगड़ालू है राम रूप का परिवार
नाबालिक बच्चियों के साथ गैंगरेप के आरोप में पुलिस ने बेटे और भांजे के साथ राम रूप, उसकी पत्नी निर्मला और बेटी सुधा को जेल भेज दिया है. गांव के अन्य लोगों का कहना है कि यह परिवार बहुत झगड़ालू है. बात-बात में झगड़ते हैं. बात-बात में थाना पुलिस करते हैं.
जानिए कब और कैसे हुई थी वारदात
घाटमपुर में स्थित ईंट-भट्टे के ठेकेदार रामस्वरूप, रज्जू, संजू ने वहीं काम करने वाली दो नाबालिग लड़कियों को पहले शराब पिलाई. इसके बाद उनका गैंगरेप किया और वारदात का वीडियो भी बना लिया था. इसके बाद आरोपी वीडियो और फोटो से दोनों बहनों को ब्लैकमेल करने लगे थे. इसी बात से आहत दोनों लड़कियों ने 29 फरवरी को ईंट-भट्ठे के पास पेड़ पर एक साथ फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी.
इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर तीनों आरोपी रामस्वरूप, रज्जू और संजू को गिरफ्तार कर लिया था. रज्जू और संजू के मोबाइल में दोनों लड़कियों के आपत्तिजनक फोटो मिले थे, जिन्हें पुलिस ने फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया था. मामले में बयान से पलटने का पीड़ित के पिता पर आरोपी की पत्नी और बेटी दबाव बनाने लगी थी, जिसके बाद उन्होंने भी आत्महत्या कर ली थी.