scorecardresearch
 

साधारण दिखने वाले शख्स के बैग से निकली नोटों की गड्डियां, पुलिस भी रह गई हैरान

UP News: चंदौली में हवाला के रुपये का कारोबार बदस्तूर जारी है. पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन की जीआरपी ने एक बार फिर 43 लाख 45 हजार रुपये की नकदी के साथ एक अधेड़ शख्स को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में इस शख्स ने बताया कि वह पश्चिम बंगाल के मिदनापुर का रहने वाला है. इस रकम को लेकर वह वाराणसी से कोलकाता जा रहा था.

Advertisement
X
पुलिस ने हवाला के 43 लाख 45 हजार रुपये पकड़े
पुलिस ने हवाला के 43 लाख 45 हजार रुपये पकड़े

उत्तर प्रदेश के चंदौली में हवाला के रुपयों के ट्रांजेक्शन का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. दिल्ली-हावड़ा रूट रेलवे के सर्वाधिक व्यस्ततम रेलवे स्टेशनों में शुमार है. पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन की जीआरपी ने एक बार फिर 43 लाख 45 हजार रुपये की नकदी के साथ एक अधेड़ शख्स को गिरफ्तार किया है. 

Advertisement

जीआरपी के अनुसार, पश्चिम बंगाल के मिदनापुर का रहने वाला शख्स अवैध तरीके से इतनी भारी रकम को लेकर अपने साथ जा रहा था. चेकिंग के दौरान इसे पकड़ा गया है. आरोपी ने जीआरपी को बताया है कि वह इस रकम को लेकर वाराणसी से हावड़ा जा रहा था. पुलिस ने रकम को जब्त कर इसकी सूचना इनकम टैक्स विभाग को दी.

यह पहला मामला नहीं है, जब जीआरपी ने इतनी बड़ी रकम पकड़ी है. जनवरी से लेकर अब तक पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन की जीआरपी ने आधा दर्जन लोगों से अवैध रूप से इधर-उधर लिए जा रहे तकरीबन पौने चार करोड़ रुपये जब्त किए हैं.

पिट्ठू बैग में भरी थी 500 के नोटों की गड्डियां 

दरअसल, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन की जीआरपी और आरपीएफ की टीम स्टेशन तो रुटीन चेकिंग कर रही थी. उसी दौरान पुलिस के जवानों की नजर प्लेटफार्म नंबर एक पर मौजूद बुजुर्ग पर पड़ी. अधेड़ से दिखने वाले शख्स के पास एक पिट्ठू बैग था. पहले भी जीआरपी के जवान पिट्ठू बैग में भारी मात्रा में कैश बरामद कर चुकी थी.

Advertisement

इसलिए उन्होंने इसकी तलाशी लेनी शुरू की. बैग को खोला सभी हैरान रह गए. साधारण से दिखने वाले इस शख्स के पिट्ठू बैग में पांच-पांच सौ के नोटों की गड्डियां भरी हुई थी. पुलिस ने बैग से 43 लाख 45 हजार रुपए बरामद किए. इस शख्स के पास इतनी भारी रकम से संबंधित किसी भी तरह के कागजात मौजूद नहीं थे.

ज्वैलरी कारोबारियों की है हवाला की रकम 

पूछताछ में इस शख्स ने बताया कि वह पश्चिम बंगाल के मिदनापुर का रहने वाला है और इस रकम को लेकर वह वाराणसी से कोलकाता जा रहा था. पुलिस की मानें तो जब्त की गई यह रकम ज्वैलरी कारोबारियों की है, जो हवाला के माध्यम से वाराणसी से कोलकाता भेजी जा रही थी. फिलहाल जीआरपी ने इस रकम को जब्त कर इनकम टैक्स विभाग को सूचना दे दी है.

इस मामले पर डिप्टी एसपी जीआरपी ने बताया कि शुक्रवार सुबह जीआरपी के प्रभारी निरीक्षक और उनकी टीम के साथ आरपीएफ के जवान प्लेटफार्म पर चेकिंग अभियान चला रहे थे. शक के आधार पर एक शख्स की तलाशी ली गई. उसके बैग में 43 लाख 45 हजार रुपये बरामद हुए हैं. जांच पड़ताल कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. यह ज्वैलरी हवाला का पैसा है. 

Advertisement

Advertisement
Advertisement