scorecardresearch
 

'चिंता मत करो... मैं ठीक हूं', गुड्डू मुस्लिम ने प्रेमिका तक भिजवाया था मैसेज, अब वो भी फरार

उमेश पाल हत्याकांड में शामिल 5 लाख के इनामी बमबाज गुड्डू मुस्लिम की तलाश जारी है. अब पुलिस की रडार पर चांदनी नाम की एक महिला है. पुलिस को भरोसा है कि अगर चांदनी का कुछ पता चलता है तो गुड्डू मुस्लिम के एक-एक राज सामने आ जाएंगे. चांदनी को गुड्डू मुस्लिम की प्रेमिका बताया जा रहा है.

Advertisement
X
गुड्डू मुस्लिम
गुड्डू मुस्लिम

गुड्डू मुस्लिम का भी अब तक कोई सुराग नहीं है. उसकी सातवीं और आखिरी लोकेशन ओडिशा में मिली है. इस बीच गुड्डू मुस्लिम ने अपनी प्रेमिका को खास संदेश भेजा. उसने कहा, 'चिंता मत करो... मैं ठीक हूं... सब ठीक होगा.' गुड्डू मुस्लिम अपनी प्रेमिका के पास खास व्यक्ति के जरिए संदेश भिजवाया है, जिसके बाद से प्रेमिका फरार है.

Advertisement

उमेश पाल हत्याकांड में शामिल 5 लाख के इनामी बमबाज गुड्डू मुस्लिम की तलाश जारी है. अब पुलिस की रडार पर चांदनी नाम की एक महिला है. पुलिस को भरोसा है कि अगर चांदनी का कुछ पता चलता है तो गुड्डू मुस्लिम के एक-एक राज सामने आ जाएंगे. आप सोच रहे होंगे कि कौन है चांदनी? 

'चिंता मत करो... मैं ठीक हूं'

चांदनी को गुड्डू मुस्लिम की प्रेमिका बताया जा रहा है. वारदात के बाद गुड्डू मुस्लिम ने चांदनी को खास संदेश भेजा. गुड्डू मुस्लिम संदेश भेजवाया कि चिंता मत करो... मैं ठीक हूं. गुड्डू ने चांदनी तक एक खास दूत के जरिए संदेश भिजवाया. जब तक पुलिस चांदनी के घर तक पहुंचती वो फरार हो चुकी थी.

चांदनी का पति भी था बम बनाने में माहिर

चांदनी का घर प्रयागराज के शाहगंज में है. उसका पति भी अतीक गैंग के लिए काम करता था और बम बनाने में माहिर था. गुड्डू मुस्लिम से उसकी दोस्ती हो गई और घर आने-जाने लगा. इस बीच चांदनी के साथ उसका प्रेम प्रसंग शुरु हो गया. गुडडू मुस्लिम और चांदनी का घर तंग गलियों के बीच आसपास ही है.

Advertisement

अथॉरिटी ने चांदनी के घर पर लगा दिया था नोटिस

कुछ दिनों पहले प्रयागराज डेवलपमेंट अथॉरिटी ने एक तीन मंजिला घर पर गुड्डू मुस्लिम के लिए नोटिस चिपकाया था. वो नोटिस रहस्मयी तरीके से हटा दिया गया. बताया जा रहा है कि जिस घर पर नोटिस चिपकाया गया था वो गुड्डू मुस्लिम का नहीं बल्कि चांदनी का ही था. जैसे ही इसकी जानकारी अथॉरिटी को हुई तो उन्होंने नोटिस हटा दिया था.

अभी तक गुड्डू मुस्लिम का सुराग नहीं

गुड्डू मुस्लिम वो शख्स है, जिसे दबोचने की सबसे चुनौती यूपी पुलिस की बेचैनी बढ़ा रही है, क्योंकि अब उंगलियां यूपी पुलिस पर ही उठने लगी हैं कि आखिर वो गुड्डू को गिरफ्तार करने में कामयाब क्यों नहीं हो पा रही है? गुड्डू मुस्लिम को लेकर हो रहे खुलासे भी यूपी पुलिस की परेशानी बढ़ा रहे हैं.

गुड्डू मुस्लिम ने ही मंगवाए थे हथियार

खबर है कि उमेश पाल की हत्या के लिए गुड्डू मुस्लिम ने ही हथियार मंगवाए थे. तस्करों से अपने कनेक्शन का इस्तेमाल कर उसने हथियारों की डिलीवरी कराई. और ये खबर कोई हवा-हवाई भी नहीं है. आपको याद होगा कि कुछ लोगों को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया था, जिनके गुड्डू मुस्लिम से कनेक्शन बताए जा रहे थे.

Advertisement

अवतार सिंह, खालिद, जीशान और जावेद की गिरफ्तारी की गई थी. खालिद और जीशान ने ही असद और गुलाम को दिल्ली में पनाह दी थी. गुड्डू मुस्लिम के कहने पर अवतार सिंह से खालिद और जीशान ने 10 हथियारों की सप्लाई करवाई थी, जिनका इस्तेमाल उमेश पाल हत्याकांड में किया गया.

बिल्डर के संपर्क में था गुड्डू मुस्लिम

उमेश पाल हत्याकांड से पहले गुड्डू मुस्लिम की लखनऊ के एक बिल्डर से लगातार बातचीत हो रही थी. एसटीएफ को गुड्डू की कॉल डिटेल से ये जानकारी मिली है. बिल्डर का कनेक्शन उमेश पाल हत्याकांड में तो नहीं है? इसकी भी जांच की जा रही है, लेकिन सबसे बड़ा सवाल ये है कि खुद गुड्ड़ू मुस्लिम किस बिल में छिपा है?

 

Advertisement
Advertisement