बिजनौर के चांदपुर नाम के मोहल्ले में वाटिका नाम का एक गेस्ट हाउस है. स्थानीय लोगों का आरोप है कि इस गेस्ट हाउस की मालकिन यहां गलत काम करवाती है. सुबह 5 बजे से रात 11 बजे तक लड़के लड़कियां आते रहते हैं. वो कई बार इसकी शिकायत भी कर चुके हैं, अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई है.
गुरुवार को देर रात जब कुछ लड़के लड़कियां गेस्ट हाउस में थे तब मोहल्ले वालों ने हंगामा करते हुए गेस्ट हाउस में आई एक महिला और युवती को पकड़ लिया. फिर जमकर हंगामा हुआ और बात मारपीट तक पहुंच गई. हंगामे और वारदात की सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची.
स्थानीय लोगों ने गेस्ट हाउस की मालकिन को पीटा
बताया जा है कि इलाके की महिलाओं ने गेस्ट हाउस के अंदर एक प्रेमी जोड़े को भी जमकर पीटा. साथ ही गेस्ट हाउस की मालकिन को भी महिलाओं ने पीट-पीटकर उसके कपड़े फाड़ दिए. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने मामले को शांत कराया और शिकायत दर्ज कर जांच शुरू की. इलाके के लोगों का कहना है कि गेस्ट हाउस में आने वाले लड़के और लड़कियां अश्लील हरकतें करते हैं. जिस कारण मोहल्ले के बच्चों पर बुरा असर पड़ रहा है. तुरंत ही उसे बंद कराया जाना चाहिए.
पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की
इस मामले पर चांदपुर के सीओ राजेश सोलंकी ने फोन पर बताया कि मारपीट का एक वीडियो सामने आया है. इसके की रहने वाली महिलाओं ने गेस्ट हाउस में गलत काम कराए जाने का आरोप लगाया है. इस पूरे मामले की गहराई से जांच की जा रही है. उसी के हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी. युवक और युवती अगर बालिग हैं, तो कानूनी तौर पर उन्हें कहीं भी आने-जाने से नहीं रोका जा सकता. पीड़ित गेस्ट हाउस मालिकन की शिकायत पर स्थानीय थाने में केस दर्ज हुआ है. पीड़िता का आरोप है कि पड़ोस में रहने वाले होटल मालिक मनोज कुमार और पांच महिलाओं ने उसे बीच सड़क नग्न कर पीटा. पुलिस ने लज्जा भंग करने का केस दर्ज किया है.