scorecardresearch
 

ससुर की शिकायत लेकर बहू पहुंची थाने, सच आया सामने तो पैर छूकर मांगी माफी

मामला ग्रामीण क्षेत्र के पुलिस थाना हस्तिनापुर का है. यहां एक महिला अपने जेठ के साथ पुलिस थाने शिकायत करने पहुंची. उसने बताया कि पति की मौत के बाद ससुर और सास ने उसके साथ धोखाधड़ी की है. पति के हिस्से की जमीन बेच दी है और गाली-गलौज करके घर से भगा दिया है.

Advertisement
X
समझौते के बाद मांफी मांगती बहू और बेटा.
समझौते के बाद मांफी मांगती बहू और बेटा.

ग्वालियर में एक महिला ने अपने जेठ के साथ मिलकर ससुर के खिलाफ पुलिस में झूठी रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस की जांच की. इस दौरान आरोपी ने रो-रोकर अपनी बेगुनाही के सबूत दिए. इसके बाद शिकायतकर्ता ने पैर छूकर माफी मांगी. साथ ही फ्यूचर में झगड़ा न करने की कसम खाई.

Advertisement

मामला ग्रामीण क्षेत्र के पुलिस थाना हस्तिनापुर का है. यहां सीता बघेल नाम की महिला अपने जेठ पंजाब के साथ शिकायत करने पहुंची. उसने बताया कि पति की मौत के बाद ससुर हरिराम बघेल और सास ने उसके साथ धोखाधड़ी की है. पति के हिस्से की जमीन बेच दी है और गाली गलौज करके घर से भगा दिया है.

दोनों पक्षों को बैठाकर पुलिस ने की पंचायत

ये आरोप लगाते हुए उसने सास-ससुर और देवर के खिलाफ धोखाधड़ी के मामले में एफआईआर दर्ज करने की गुहार लगाई.  थाना प्रभारी हस्तिनापुर राजकुमार राजावत ने हकीकत का पता लगाया. इस दौरान मामला कुछ और ही निकला. इसके बाद एसडीओपी बेहट संतोष कुमार पटेल ने महिला, उसके जेठ और दूसरे पक्ष की ओर से ससुर-देवर को आमने-सामने बैठाकर पंचायत की. 

बहू और बेटे ने पैर छूकर माफी मांगी

Advertisement

इसके बाद दोनों पक्षों के बीच शक-संदेह दूर हुआ. ससुर ने बेची गई जमीन के बदले मिले पैसे दिखाए. साथ ही पूरा हिसाब दिया. इसके बाद बहू ने सास-ससुर को रोटी खिलाने की बात को लेकर समझौता किया. बहू और बेटे ने पैर छूकर माफी मांगी.

'छोटे-मोटे विवाद बड़ा रूप ले लेते हैं'

साथ ही बेटे को सामने खड़ा करके हमेशा एक-दूसरे का सम्मान करने की कसम भी खाई. एसडीओपी बेहट संतोष कुमार पटेल ने कहा कि छोटे-मोटे विवाद बड़ा रूप ले लेते हैं. मगर, पुलिस की पहल आपस में बातचीत कराकर समझौता कराने की है. इसी पहल में दोनों पक्ष संतुष्ट नजर आए.

Live TV

Advertisement
Advertisement