उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में चार साल के बच्चे का अधजला शव मिलने से सनसनी मच गई. इस घटना के बाद परिजनों ने पड़ोसियों पर हत्या का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है. घटना के बाद से गांव में तनाव फैल गया है. यह मामला केमरी थाना क्षेत्र का है.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक एडिशनल एसपी अतुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि केमरी थाना क्षेत्र के गंगापुर कदीम गांव में रहने वाला चार साल का बच्चा शनिवार सुबह करीब 9 बजे लापता हो गया था. बच्चे के लापता होने के बाद परिवार ने पूरे दिन उसकी तलाश की लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल सका. देर रात परिवार ने पुलिस को मामले की जानकारी दी.
अधजला शव नाले में मिला
रविवार सुबह बच्चे का अधजला शव गांव के एक नाले में पाया गया. शव को देखकर परिवार वालों ने पड़ोसियों पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. परिवार की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है. पुलिस ने आरोपियों को संदेह के आधार पर हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.
गांव में पुलिस बल की तैनाती
एडिशनल एसपी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद बच्चे की मौत के सही कारणों का पता चलेगा. उन्होंने यह भी कहा कि मामले की गहराई से जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. घटना के बाद से गंगापुर कदीम गांव में तनावपूर्ण माहौल है. पुलिस ने गांव में शांति बनाए रखने के लिए सुरक्षा बलों को तैनात किया है.