scorecardresearch
 

बीस फीट लंबा मगरमच्छ कंधे पर लादा, फिर नदी तक छोड़ने पहुंचा युवक, Video देख दंग रह गए लोग

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में अजब-गजब कारनामा सामने आया है. यहां 20 फीट लंबे मगरमच्छ को कंधे पर लादकर एक युवक नदी तक छोड़ने गया. इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. दरअसल, गांव में पिछले महीने से ये मगरमच्छ देखा जा रहा था. सूचना के बाद वन विभाग की टीम रेस्क्यू के लिए गांव पहुंची थी.

Advertisement
X
मगरमच्छ को कंधे पर लादकर ले जाता युवक. (Video grab)
मगरमच्छ को कंधे पर लादकर ले जाता युवक. (Video grab)

यूपी के हमीरपुर जिले से एक रोमांचक मामला सामने आया है. यहां एक युवक ने 20 फीट लंबा और डेढ़ क्विंटल वजन का मगरमच्छ कंधे पर लादा और उसे यमुना नदी में छोड़ आया. इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग हैरान रह गए.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, हमीरपुर में ललपुरा थाना इलाके में बड़ी आबादी वाले भाजपा विधायक के गांव पौथीया के एक पुराने तालाब में पिछले महीने से एक विशाल मगरमच्छ देखा जा रहा था. मगरमच्छ को देख ग्रामीणों में दहशत फैली हुई थी. लोगों ने इस तालाब के आसपास जाना बंद कर दिया था.

यहां देखें Video

ग्रामीणों ने इस मामले की जानकारी वन विभाग के अधिकारियों को दी. सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और जायजा लिया. टीम ने मगरमच्छ को पकड़ने के लिए रेस्क्यू शुरू किया. कई दिनों की कड़ी मशक्कत के बाद आखिर वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों की मदद से मगरमच्छ को पकड़ लिया. इसके बाद उसे बांधा गया.

वन विभाग के एक कर्मचारी ने मगरमच्छ को कंधे पर लादा और यमुना नदी में छोड़ने के लिए चल दिया. इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने मोबाइल से वीडियो बना लिया. मगरमच्छ इतना विशाल था कि उसे कंधे पर लादकर ले जाना किसी मुश्किल लग रहा था.

Advertisement

वन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि इस विशाल मगरमच्छ को पकड़ने के लिए टीम कई दिनों से काम कर रही थी. आखिरकार सफलता मिली. युवक ने उसे कंधे पर लादकर नदी में छोड़ा. यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और लोग इस साहसिक कार्य की सराहना कर रहे हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement