यूपी के हमीरपुर जिले में चलती कार में पूरे परिवार की हत्या कोशिश की गई. जिसमें पत्नी की मौत हो गई और दो बच्चों व पति की किसी तरह से जान बच सकी है.मामले में एक हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. जबकि दो अन्य की तलाश की जा रही है. जानकारी के मुताबिक कानपुर से अपहरण किए गए एक परिवार को हमीरपुर में जान से मारने की कोशिश की गई. कार में मौजूद लोगों का गला घोंटा गया. हालांकि पति किसी तरह इनके चंगुल से छूट गया. जबकि बच्चे और पत्नी कार में ही रह गए. बच्चों का गला दबाकर बेहोश होने पर चलती कार से नीचे फेंक दिया गया और पत्नी की गला घोट कर हत्या कर दी गई.
इस सनसनीखेज वारदात के बाद पुलिस की टीमें आरोपियों की तलाश में जुटी हुई हैं. वहीं, पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त कार को भी बरामद कर लिया और चालक को हिरासत में ले लिया है. पुलिस पूरे मामले की पड़ताल के लिए चालक से पूछताछ कर रही है.
यह भी पढ़ें: BJP नेता का पत्नी ने ही दबाया था गला, कानपुर मर्डर केस में बड़ा खुलासा
चित्रकूट दर्शन के लिए जा रहा था परिवार
पुलिस के मुताबिक कानपुर के थाना चौबेपुर के मदारीपुरवा में रहने वाले सूरज यादव अपने पड़ोसी त्रिभुवन उर्फ चाचा के कहने पर परिवार को चित्रकूट दर्शन के लिए ले जा रहा थे. गाड़ी में सूरज यादव पत्नी, दो बच्चे, पड़ोसी त्रिभुवन व उसका एक साथी मौजूद था. कानपुर से जोलहुपुर मोड पहुंचने पर गाड़ी चालक का एक रिश्तेदार भी गाड़ी में बैठ गया. हमीरपुर के राठ क्षेत्र पहुंचने पर गाड़ी में पीछे बैठे एक युवक ने सूरज का गला दबा लिया.
सूरज किसी तरह जान बचाते हुए गाड़ी से नीचे कूद गया. जबकि गाड़ी में मौजूद उसकी पत्नी को आगे ले जाकर युवकों ने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. वहीं, बच्चों की हत्या का प्रयास कर रास्ते में फेंक दिया गया. इसके बाद सूरज अपने बच्चों की तलाश करता रहा लेकिन उनका कुछ पता नहीं चला. रविवार देर रात सूरज ने थाना जरिया में पत्नी और बच्चों के अपहरण की तहरीर दी. पुलिस ने देरी न करते हुए मामला दर्ज कर सभी की खोजबीन शुरू कर दी.
यह भी पढ़ें: दिल्ली: 4 साल की बच्ची की किडनैपिंग के बाद हत्या, इस वजह से फूफा ने किया कत्ल
आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम गठित
पुलिस ने घटना में प्रयुक्त कार व उसके चालक को गिरफ्तार कर लिया है. चालक की निशान देही पर सूरज की पत्नी का शव गोहण्ड के पास झाड़ियां में बरामद हुआ है. वहीं बच्चों को सही सलामत बरामद कर लिया गया है. मामले में हमीरपुर पुलिस अधीक्षक दीक्षा शर्मा ने कहा कि आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम गठित कर दी गई है. जल्द ही पूरे मामले मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.