scorecardresearch
 

बिना रिश्वत नहीं हुआ इलाज, मरीज के पैर से बहता रहा खून, सरकारी डॉक्टर ने ₹270 लेकर ही लगाए टांके

योगी सरकार के लाख प्रयासों के बाद भी सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों की लापरवाही और रिश्वतखोरी रुकने का नाम नहीं ले रही है. हमीरपुर के जिला अस्पताल में घायल मरीज से रिश्वत लेने का ताजा मामला इसका उदाहरण है. यहां टीन की चोट लगने से घायल मरीज से इमरजेंसी ड्यूटी दे रहे डॉक्टर ने 270 रुपए वसूल लिए.

Advertisement
X
पीड़ित मरीज ने रुपए देकर कराया इलाज.
पीड़ित मरीज ने रुपए देकर कराया इलाज.

UP News: हमीरपुर जिले के जिला अस्पताल (दीवान शत्रुघ्न सिंह सदर अस्पताल) में इमरजेंसी ड्यूटी के डॉक्टर बिना रिश्वत दिए मरीजों का इलाज ही नहीं करते हैं. मरीज चाहे कितना भी तड़पता रहे और उसका खून बहता रहे पर डॉक्टर  इलाज नहीं करते. हाल ही में पैर में लगी चोट का इलाज कराने के नाम पर इमरजेंसी ड्यूटी दे रहे डॉक्टर ने मरीज से 270 रुपए वसूल लिए. जब तक युवक ने पैसा नहीं दिया, तब तक उसके हाथ तक नहीं लगाया. इस दौरान युवक के पैर से लगातार खून बहता रहा. युवक ने सीएमएस से मामले की शिकायत की. तब कहीं डॉक्टर ने उसके रुपए वापस किए. इस मामले में डॉक्टर से स्पष्टीकरण मांगा गया है.

Advertisement

हमीरपुर शहर के गौरा देवी मोहल्ला निवासी शुभ यादव (20) पुत्र सागर के पैर में टीन लग गई थी, जिससे गहरा घाव हो गया था. वह दिन के एक बजे जिला अस्पताल की इमरजेंसी पहुंचा, जहां डॉ. एके सिंह ड्यूटी पर मौजूद थे. घायल युवक ने डॉक्टर को अपनी व्यथा बताई तो उसे ऑपरेशन थिएटर में भेज दिया. जहां पैर में टांके लगाने की बात कहते हुए 270 रुपए मांगे गए. पैसे नहीं थे इसलिए टांके लगाने से इनकार कर दिया. 

मरीज ने खून बहने का हवाला देते हुए डॉक्टर को मोबाइल गिरवी रखने का ऑफर दिया, लेकिन वह नहीं माने. जब तक 270 रुपए का इंतजाम करके नहीं दिया गया, तब तक उसके टांका नहीं लगाया गया और इस दौरान लगातार घाव से खून बहता रहा. 

मरहम-पट्टी के बाद डॉक्टर के बर्ताव की शिकायत मरीज शुभ ने लिखित तौर पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. विनय प्रकाश से की. उन्होंने इस मामले पर पीड़ित को कार्रवाई का आश्वासन देते हुए डॉक्टर से मरीज के 270 रुपए वापस करवाए.सी

Advertisement

सीएमएस विनय प्रकाश  का कहना है कि इस मामले में स्पष्टीकरण मांगा गया है. कार्रवाई की जाएगी. मरीजों- घायलों के साथ ऐसा बर्ताव स्वीकार नहीं है. देखें Video:-

 

Advertisement
Advertisement