उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां एक दंपति ने घरेलू कलह के चलते आत्महत्या कर ली. इस बात की जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी को दी. इस घटना से आसपास के लोगों में मातम फैल गया है.
पुलिस के अनुसार कोतवाली थाना क्षेत्र के मेरापुर मोहल्ले के निवासी रामू वर्मा (35) और उसकी पत्नी रूबी (27) के बीच रविवार शाम को झगड़ा हुआ था. जिसके बाद रामू अपने कमरे में जाकर सो गया, लेकिन उसकी पत्नी रूबी दूसरे कमरे में चली गई. इसके बाद उसने फांसी लगा ली.
यह भी पढ़ें: हमीरपुर: हाइवे पर दो ट्रकों में टक्कर के बाद लगी भीषण आग, ड्राइवर सहित 3 लोग जिंदा जले
वहीं, जब रामू उठा और देखा कि पत्नी ने आत्महत्या कर ली तो उसने भी फांसी लगाकर जान दे दी. सदर क्षेत्र के क्षेत्राधिकारी राजेश कमल ने बताया कि घटना के समय दंपत्ति के दो बच्चे, चार वर्षीय प्रांशु और आरव (तीन) सो रहे थे.
परिवार के अन्य सदस्य गए थे शादी के कार्यक्रम में
जिस वक्त पत्नी और पति ने यह कदम उठाया, उस वक्त परिवार के अन्य सदस्य शादी समारोह में शामिल होने के लिए गए थे. मामले की जानकारी देते हुए सीओ ने बताया कि पति-पत्नी ने पारिवारिक कलह के चलते आत्महत्या कर ली. पहले पत्नी ने फांसी लगाकर जान दी. वहीं, जब पति ने पत्नी को फंदे से लटकता देखा, तो उसने भी आत्महत्या कर ली.
सीओ के मुताबिक फिलहाल शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया था. वहीं, पोस्टमार्टम के बाद शवों को परिजनों को सौंप दिया गया है.