यूपी के हमीरपुर जिले से हत्या की सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां एक शख्स ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी. घरेलू कलह और तंत्र-मंत्र के शक में उसने इस वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गया. महिला के बेटे ने अपनी बाप की करतूत का खुलासा किया तो पुलिस भी सन्न रह गई.
दरअसल, जिले में राठ कस्बे के चरखारी रोड जुगियाना इलाके में हरिश्चंद्र अनुरागी पत्नी संगीता देवी (38 साल) और तीन बच्चों अंशुल (17 साल), अंशिका (12 साल) और प्राची (8 साल) के साथ रहता है. वो जुआ, शराब सहित अन्य बुरी आदतों का लती है. इसके चलते घर में आए दिन झगड़ा होता था.
घर में गला दबाकर हत्या कर दी और फरार हो गया
उसकी हरकतों से परेशान होकर पत्नी ने कई बार कोतवाली में शिकायत भी की. इस वजह से ही ज्यादातर वो दिल्ली में अपने मायके में रहती थी. दो दिन पहले ही लौटी थी. उसके पति को शक था कि पत्नी ने उस पर कुछ जादू-टोना करवा रखा है. इसी बात को लेकर उसने घर में गला दबाकर हत्या कर दी और फरार हो गया.
'पापा को शक था कि मम्मी ने जादू-टोना करवाया है'
जब परिजनों ने लाश देखी तो कोहराम मच गया. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. साक्ष्य जुटाने के साथ ही पूछताछ की. इस दौरान महिला के बेटे ने बताया, 'पापा को शक था कि मम्मी ने कुछ जादू-टोना करवा रखा है. इसलिए पापा ने मम्मी को मारा दिया'.
महिला ज्यादातर मायके में रहती थी- पुलिस
इस मामले में ASP हमीरपुर मायाराम वर्मा ने बताया कि पति से अनबन के चलते महिला अधिकतर अपने मायकेवालों के साथ दिल्ली में रहती थी. दो दिन पहले ही वो राठ आई थी. पुलिस मामले की जांच और आरोपी की गिरफ्तार के प्रयास कर रही है.