उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में प्रेमी जोड़े को लव मैरिज के लिए कोर्ट आना भारी पड़ गया. दरअसल, जब प्रेमी जोड़ा शादी करने के लिए कोर्ट पहुंचा तो लड़की के पिता वहां आ पहुंचे उन्होंने कहा कि उनकी बेटी का अपहरण करके युवक उसे यहां लाया है. पिता ने आरोप लगाया कि युवक दूसरे धर्म का है और उसने उनकी बेटी को बहला-फुसला कर प्रेम जाल में फंसाया है.
कोर्ट में पिता के हंगामे के साथ-साथ बजरंग दल के लोग भी कोर्ट में आ पहुंचे. उन्होंने भी वहां खूब हंगामा किया. लड़की के पिता ने यहां तक कह डाला कि उनकी बेटी अभी नाबालिग है. तभी किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी. पुलिस वहां आई और प्रेमी जोड़े को थाने ले आई.
थाने में लड़की के पिता ने बताया कि 29 जनवरी को सत्तार नामक युवक ने उनकी बेटी का अपहरण किया था. सत्तार मुस्करा थाना क्षेत्र में बस्वारी का रहने वाला है. जबकि, लड़की भी यहीं की रहने वाली है. लड़की के पिता ने बताया कि वे लोग काफी दिनों से इनकी तलाश कर रहे थे. लेकिन जब उन्हें पता चला कि सत्तार उनकी बेटी को लेकर शादी के लिए कोर्ट पहुंचा है, तो वे तुरंत यहां आ पहुंचे.
उधर थाने में लड़की ने पुलिस को कहा कि वह बालिग है, पढ़ी-लिखी है और अपनी मर्जी से सत्तार के साथ शादी करना चाहती है. सत्तार ने उसका अपहरण नहीं किया है. फिलहाल लड़की के पिता की तहरीर पर पुलिस ने सत्तार के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कर लिया है. मामले में जांच जारी है.