scorecardresearch
 

UP: छात्राओं को अश्लील वीडियो भेजता था सरकारी स्कूल का टीचर, परिजनों ने चप्पलों से पीटा

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में एक सरकारी स्कूल के टीचर को छात्राओं और परिजनों ने मिलकर लातों और चप्पलों से पीट दिया. टीचर पर आरोप है कि वह छात्राओं को अश्लील वीडियो भेजता था. साथ ही छात्राओं पर भी बिना कपड़ों के फोटो भेजने का दबाव बनाता था.

Advertisement
X
छात्राओं को अश्लील वीडियो भेजता था टीचर
छात्राओं को अश्लील वीडियो भेजता था टीचर

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में एक सरकारी स्कूल के टीचर को छात्राओं और परिजनों ने लातों और चप्पलों से पीट डाला. दरअसल, टीचर छात्राओं को अश्लील वीडियो और मैसेज भेजता था. साथ ही छात्राओं पर भी बिना कपड़ों के तस्वीर भेजने का दबाव बनाता था. 

Advertisement

टीचर के इस कृत्य का जब छात्राएं विरोध करती तो वह उन्हें प्रताड़ित भी करता था. जिसके बाद इसकी शिकायत छात्रों ने परिजनों से कर दी. जिस पर छात्राओं के परिजन स्कूल परिसर पहुंच गए और टीचर को पकड़ लिया. इसके बाद परिजनों और छात्राओं ने मिलकर टीचर को लातों और चप्पलों से पीटना शुरू कर दिया.

यह भी पढ़ें: प्रेमिका के ब्रेकअप से नाराज प्रेमी ने सोशल मीडिया पर कर दी ऐसी 'अश्लील हरकत'

हालांकि, टीचर की पिटाई की खबर लगते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. जिसके बाद पुलिस ने टीचर को छुड़ाया और फिर हिरासत में ले लिया. पुलिस ने बताया कि पूरा मामला जिले में जरिया थाना क्षेत्र के राजकीय हाईस्कूल बौखर का है. जहां पर तैनात अध्यापक मुकेश चौरसिया स्कूल की छात्राओं से छींटाकशी और अश्लील फोटो वीडियो भेजने के साथ-साथ उनसे बिना कपड़ों में वीडियो बना कर भेजने का का दबाव बनाता था.

Advertisement

जिसकी शिकायत के बाद छात्राओं ने परिजनों के साथ मिलकर जमकर पिटाई कर दी. घटना की सूचना मिलने के बाद जरिया थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी अध्यापक को हिरासत में ले कर थाने ले आई है. पुलिस छात्राओं की शिकायत पर एफआईआर भी दर्ज करने की तैयारी कर रही है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement