scorecardresearch
 

भिखारी जैसी हालत और अंग्रेजी में रिप्लाई... अब पहुंचा अपने घर, बेटे को देख भावुक हो गए परिजन

Kanpur News: कानपुर में भिखारी जैसे दिखने वाले युवक को आरपीएफ के इंस्पेक्टर ने पानी पिलाया तो उसने अंग्रेजी में रिप्लाई दिया था. इसके बाद इस युवक से पुलिस ने पूछताछ की तो उस युवक की पूरी कहानी सामने आ गई. दरअसल, इस युवक को किडनैप कर लिया गया था. अब यह युवक अपने घर पहुंच चुका है. युवक को देख उसके परिजन भावुक हो गए.

Advertisement
X
दो साल पहले हुआ था किडनैप, अब पहुंचा अपने घर.
दो साल पहले हुआ था किडनैप, अब पहुंचा अपने घर.

UP News: कानपुर सेंट्रल पर ड्यूटी के समय आरपीएफ के दारोगा और सिपाहियों ने स्टेशन पर एक व्यक्ति को पानी पिलाया था. पुलिस ने उसका हुलिया देख भिखारी समझा. पानी पीने के बाद उस व्यक्ति ने इंग्लिश में रिप्लाई दिया तो अफसर हैरान रह गए. इसके बाद उस भिखारी जैसे दिखने वाले युवक से पुलिस पूछताछ करने लगी तो पूरी कहानी सामने आ गई. दरअसल, इस युवक का दो साल पहले अपहरण हो गया था.

Advertisement

पूछताछ के दौरान पता चला कि उस व्यक्ति का नाम महावीर सिंह है. वह औरैया का रहने वाला है. दो साल पहले वह एटीएम से पैसा निकालने निकला था, तभी एक कार में सवार लोगों ने उसका अपहरण कर लिया था. इसके बाद उसे किसी खदान में ले जाकर रखा और काम कराते रहे. फिर किसी तरह वह वहां से निकल पाया तो ट्रेनों में सवार होते हुए भागते-भागते बिहार के दरभंगा पहुंचा. वहां से ट्रेन से कानपुर आ गया.

मुंह पर रूमाल, अंजानी भाषा और मारपीट... भिखारी दिखने वाले ने अंग्रेजी में दिया था रिप्लाई, क्या है उस शख्स की पूरी कहानी

कानपुर में जब महावीर सिंह को प्यास लगी तो जेब में पैसे नहीं थे. इसलिए उसने पड़ी हुई पानी की बोतलों को देखकर पानी पीने की कोशिश की थी. उसी दौरान दारोगा की नजर पड़ गई. उन्होंने बोतल खरीदकर उसे पानी पिलाया. दरोगा को लगा कि यह कोई भिखारी है, लेकिन जब पानी पीने के बाद महावीर सिंह अंग्रेजी में रिप्लाई किया तो वे चौंक गए. फिर दारोगा ने पूछताछ की.

Advertisement

यह भी पढ़ें: दिल्ली की वायरल इंग्लिश टी आंटी, स्पेशल चाय के साथ अंग्रेजी में सुनाती हैं किस्से 

दरअसल, 27 अप्रैल 2024 को SI असलम खान, SI आरती कुमारी और ASI हरिशंकर त्रिपाठी स्टेशन एरिया में गस्त कर रहे थे. इस दौरान एक व्यक्ति जिसकी दाढ़ी बढ़ी हुई थी और फटे पुराने कपड़े पहने हुए था, देखने में भिखारी लग रहा था. उसके पास गए तो उसने पीने के लिए पानी मांगा. उसे पानी मंगवाकर पिलाया तो उस व्यक्ति ने अंग्रेजी में Thank you बोला.

मुंह पर रूमाल, अंजानी भाषा और मारपीट... भिखारी दिखने वाले ने अंग्रेजी में दिया था रिप्लाई, क्या है उस शख्स की पूरी कहानी

पूछताछ में महावीर सिंह ने पुलिस को बताया- अपहरण के बाद क्या-क्या हुआ

इस पर पूछताछ की तो उसने पूरी कहानी बताई. वह 2 साल पहले घर से एटीएम से पैसे निकालने निकला था और बिधूना गया था. वहां पर सभी Atm बंद होने के कारण उसने अपने मित्र महेंद्र की दुकान से आधार से पैसे निकाले थे. वापस लौटते समय घर से लगभग 8 किलोमीटर दूर जब हरिचंदापुर में था. घर जाने के लिए बस का इंतजार कर रहा था, उसी दौरान एक चार पहिया वाहन सामने आकर खड़ा हुआ.

एक व्यक्ति ने पीछे से उसके मुंह पर रूमाल रख दिया था, जिससे वह बेहोश हो गया था. इसके बाद जब उसे होश आया तो वह एक बाथरूम में था और वहां काफी अंधेरा था. वहां दो व्यक्ति थे, जिन्होंने उसका Atm कार्ड व मोबाइल फोन ले लिया. एटीएम का उसका पिन पूछने पर उसने बता दिया. वे काफी मारते पीटते थे. कुछ दिनों बाद वे गाड़ी से कंस्ट्रक्शन साइट पर अन्य व्यक्तियों के साथ ले गए. सभी से लेबर का काम करवाते थे.

Advertisement

मुंह पर रूमाल, अंजानी भाषा और मारपीट... भिखारी दिखने वाले ने अंग्रेजी में दिया था रिप्लाई, क्या है उस शख्स की पूरी कहानी

युवक ने बताया कि वे लोग शाम को वापस लाकर छोड़ देते थे. वहां की भाषा समझ में नहीं आती थी. शायद वह साउथ इंडिया में किसी जगह पर था. किसी तरह वह कुछ दिन पहले वहां से छिप छिपा कर भाग निकला और कई दिनों तक पैदल चलने के बाद वह एक स्टेशन पर पहुंचा था. वहां से कई गाड़ियां बदल बदलकर दरभंगा पहुंचा. वहां से कानपुर आ गया.

दो साल पहले हुआ था अपहरण, अब 29 साल हो चुकी है महावीर सिंह की उम्र

महावीर सिंह की उम्र 29 साल है. वह ग्राम सामायन थाना बिधूना जिला औरैया यूपी का रहने वाला है. महावीर के द्वारा बताए गए मोबाइल नंबर पर पुलिस ने उसके चचेरे भाई रवीन्द्र सिंह से बात की. रवींद्र ने आरपीएफ को धन्यवाद दिया और कहा कि उसका भाई पिछले दो साल से मिसिंग है. वह हर जगह ढूंढ़ चुका, लेकिन पता नहीं चला. रवींद्र ने कहा कि मैं अभी गुड़गांव में हूं, निकल रहा हूं. सुबह कानपुर पहुंचूंगा. इसको लेकर महावीर को आरपीएफ पोस्ट कानपुर सेंट्रल पर बैठाया गया. 

इसके बाद महावीर के चचेरे भाई रवींद्र सिंह, चाचा ब्रिजेश कुमार की गुमशुदगी की शिकायत की कॉपी और आधार कार्ड लेकर कानपुर पहुंचे और गुमशुदा भाई को पहचान लिया. इसके बाद बिधूना थाना प्रभारी को मामले से अवगत कराया गया. उन्होंने कहा कि युवक को परिजनों के ही सुपुर्द कर दीजिए. इस पर उप निरीक्षक अंजना सिंह ने महावीर को उसके चचेरे भाई और चाचा के सुपुर्द कर दिया.

Live TV

Advertisement
Advertisement