scorecardresearch
 

'हनुमान जी वोट डालने थोड़ी ना जाएंगे', मिल्कीपुर उपचुनाव के बीच अवधेश प्रसाद के पूजा-पाठ करने पर राजभर का तंज

सपा सांसद अवधेश प्रसाद के रोने और हनुमान जी की पूजा करने के वीडियो पर राजभर ने कहा कि क्या हनुमान जी उनकी मदद करेंगे? आज की तारीख में जो वोटिंग चल रही है मतदाता ही भगवान है. वही सब कुछ है. मतदाता जिसको चाहेगा उसे विधायक बना देगा और जिसको चाह जाएगा चुनाव हरवा देगा. हनुमान जी वोट डालने थोड़ी ना जाएंगे. कोई उनको बताए. 

Advertisement
X
ओमप्रकाश राजभर
ओमप्रकाश राजभर

मिल्कीपुर उपचुनाव में वोटिंग के दौरान समाजवादी पार्टी द्वारा लगाए जा रहे आरोपों पर यूपी सरकार के मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने तीखी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव आरोप लगाते हैं कि फर्जी मतदान हो रहा है तो वे ही बताएं पुलिस-प्रशासन के पास फर्जी मतदान को रोकने का आखिर तरीका क्या है? पुलिस लोगों को चेक करेगी तभी तो फर्जी मतदान रुकेगा. लेकिन पुलिस जब चेक करती है तो सपा को दिक्कत होती है. पोलिंग बूथ के अंदर उपद्रवी लोग ना जा पाएं, इसलिए उनको रोका जा रहा है. उपचुनाव में अपनी हार को देखकर विपक्ष हताश और निराश है. 

Advertisement

वहीं, सपा सांसद अवधेश प्रसाद के रोने और हनुमान जी की पूजा करने के वीडियो पर राजभर ने कहा कि क्या हनुमान जी उनकी मदद करेंगे? आज की तारीख में जो वोटिंग चल रही है मतदाता ही भगवान है. वही सब कुछ है. मतदाता जिसको चाहेगा उसे विधायक बना देगा और जिसको चाह जाएगा चुनाव हरवा देगा. हनुमान जी वोट डालने थोड़ी ना जाएंगे. कोई उनको बताए. 

ये भी पढ़ें- मिल्कीपुर में वोटिंग के बीच हनुमान की आराधना करते नजर आए सपा सांसद अवधेश प्रसाद, VIDEO

आम आदमी पार्टी द्वारा पीएम मोदी के संगम स्नान करने पर आपत्ति दर्ज करने और दिल्ली चुनाव को प्रभावित करने के आरोप पर ओपी राजभर ने कहा कि लोगों के चश्में अलग-अलग हैं. कोई राजनीति के चश्मे से देख रहा है, कोई धर्म और आस्था के साथ देख रहा है. 

Advertisement

उधर, महाकुंभ में हुए हादसे के बाद मौत के आंकड़ें छुपाने के सवाल पर राजभर ने कहा कि जिनके पास आंकड़ें हो वह सही आंकड़ा लेकर प्रेस के सामने बैठ जाए. लोगों के प्रदेश, शहर, गांव, ब्लॉक की जानकारी भी दे दे. ऐसा कोई कर नहीं रहा है. सरकार के पास जो आंकड़ा था, उसे सरकार पेश कर रही है, जिसे नहीं समझ में आ रहा है वह अपना आंकड़ा पेश करे, खाली छूछी फायर करने से कुछ नहीं होगा. 

Live TV

Advertisement
Advertisement