उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में सांड का तांडव देखने को मिला. हालात ऐसे हो गए कि मौके पर भगदड़ की स्थिति बन गई. वाहन चालकों और पैदल चलने लोगों में अफरातफरी मच गई. इस दौरान सांड ने कई राहगीरों को अपना निशाना बनाया. कई घंटे बाद स्थिति कंट्रोल में आ सकी.
दरअसल, पूरा मामला हापुड़ नगरपालिका क्षेत्र के अतरपुरा और पक्कबाग चौराहे के पास का है, जहां बीते दिन आवारा पशु/सांड का उत्पात देखने को मिला. चौराहे पर अचानक सांड की हरकत से भगदड़ की स्थिति बन गई. लोग इधर-उधर जान बचाकर भागने लगे.
सांड ने कई दो पहिया वाहनों में टक्कर मारकर उन्हें गिराने की कोशिश की. आने-जाने वाले कई अन्य लोगों को भी टक्कर मारकर घायल करने की कोशिश की. लोगों ने जैसे-तैसे खुद को बचाया.
आरोप है कि राहगीरों द्वारा नगरपालिका के अधिकारियों को सूचना देने पर भी काफी टाइम तक कोई सहायता नहीं पहुंची. करीब 4 घंटे तक सड़क पर सांड का उत्पात जारी रहा. तब तक राहगीर भय के साये में रहे.
लोगों का आरोप है कि नगर पालिका के अधिकारियों ने फोन तक नहीं उठाया. इस पर एसडीएम सदर अंकित वर्मा से शिकायत की गई, जिसके बाद नगरपालिका की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक कुछ लोगों ने हाथों में डंडे लेकर सांड को मौके से भगा दिया था. इसके बाद चौराहे पर शांति कायम हो सकी. मामला इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है.