यूपी के हापुड जिले से एक युवती के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. जहां एक बस चालक ने सफर करने वाली युवती की बस में अपना हाथ काटकर खून से मांग भर दी. वहीं, जब युवती ने इसका विरोध किया तो चालक ने उसकी पिटाई कर दी. जिसके बाद युवती ने अपने परिजनों को बुला लिया और परिजनों ने बस में तोड़फोड़ कर दी. साथ ही ड्राइवर को पुलिस को सौंप दिया.
पिछले एक साल से युवती को कर रहा था परेशान
घटना की सूचना मिलते ही रेलवे रोड पुलिस चौकी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने मौके पर पहुंच कर ड्राइवर व अन्य लोगों को लेकर चौकी पर पहुंचें. युवती ने बताया कि वह रोजाना नौकरी करने के लिए बस से नोएडा आती-जाती है. पिछले एक साल से ड्राइवर उसको परेशान कर रहा था. वहीं, रविवार को हापुड़ जब बस पहुंची तो सभी यात्री बस से उतरकर चले गए. वहीं जब युवती बस से उतरने लगी तो ड्राइवर ने उसे गेट पर पकड़ लिया और अपना हाथ काटकर खून से जबरन उसकी मांग में खून भर दिया.
यह भी पढ़ें: कोचिंग के बाहर पहुंचे 3 नकाबपोश बदमाश, छात्राओं से की छेड़छाड़, दी जान से मारने की धमकी, Video
नोएडा की सिलाई कंपनी में काम करती है युवती
मामले के संबंध में जानकारी देते हुए हापुड़ के सीओ वरुण मिश्रा ने बताया कि एक बस ड्राइवर द्वारा खून से युवती की मांग भरने का मामला आया है. युवती हापुड़ की रहने वाली है और नोएडा की एक सिलाई कंपनी में काम करती है. वह प्रतिदिन घर से नोएडा नौकरी के लिए आती-जाती है. बस का ड्राइवर पिछले एक वर्ष से उसे परेशान करता था.
युवती और उसके परिजनों की तहरीर पर आरोपी बस ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. साथ ही ड्राइवर को गिरफ्तार भी कर लिया गया है. मामले में उससे पूछताछ की जा रही है. आगे की जांच के बाद आरोपी ड्राइवर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.