यूपी के हापुड़ जिले में कॉलेज के बाहर लड़कियों में हुई मारपीट का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. किसी बात को लेकर दो लड़कियों में कहासुनी हो गई. इसके बाद दोनों में जमकर मारपीट हुई. किसी ने इस घटना को कैमरे में कैद करके वायरल कर दिया.
किसी बात को लेकर हुई कहासुनी
बताया जा रहा है कि घटना हापुड़ के पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र में राजपूताना रेजीमेंट डिग्री कॉलेज की है. यहां पर लड़के और लड़कियां साथ में पढ़ते हैं. शुक्रवार को छुट्टी के समय किसी बात को लेकर 2 छात्राओं में कहासुनी हो गई.
दोनों में जमकर हाथापाई और लात-घूंसे
बात इतनी बढ़ गई कि दोनों में जमकर हाथापाई और लात घूंसे चलने लगे. इतना ही नहीं दोनों ने बाल पकड़कर एक-दूसरे को पीटा. इस लड़ाई से हड़कंप मच गया. भारी संख्या में छात्र-छात्राएं मौके पर जमा हो गए. इसमें से ही किसी ने छात्राओं के बीच मारपीट का वीडियो बना लिया, जो कि सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.
घटना को लेकर कॉलेज में चर्चा
किस वजह से छात्राओं के बीच मारपीट हुई है, अभी इसका पता नहीं चला है. इसके साथ ही दोनों में से किसी छात्रा ने अभी तक शिकायत नहीं दर्ज कराई है. लेकिन इस घटना को लेकर कॉलेज में काफी चर्चा हो रही है.
मामले की जांच की जा रही है
उधर, छात्राओं के बीच इस मारपीट के मामले में जब थाना प्रभारी मुनीष प्रताप सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.