यूपी के हापुड़ में उस समय तनाव के हालात बन गए, जब कांवड़ लेकर आ रहे कांवड़ियों से मोहल्ला तगासराय स्थित मदरसे के पास समुदाय विशेष के युवक का विवाद हो गया. कांवड़ियों ने आरोप लगाया कि मदरसे से उनके पर थूका गया है, कांवड़ खंडित करने का प्रयास किया गया है. सूचना मिलते ही पुलिस-प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए. आनन-फानन में भारी फोर्स मौके पर पहुंच गई और किसी तरह हालात को काबू में किया.
कांवड़ियों पर थूके जाने की खबर से आक्रोश फैल गया. सैकड़ों की संख्या में कांवड़िये मदरसे के बाहर इकट्ठे हो गए. उन्होंने जमकर हंगामा करना शुरू कर दिया. सूचना मिलते ही तमाम हिंदूवादी नेता भी मौके पर पहुंच गए और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन करने लगे.
उधर, पुलिस-प्रशासन को इसकी सूचना मिली, तो आनन-फानन में एसपी हापुड़ ज्ञानेंजय सिंह सहित तमाम प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गया. पुलिस अधिकारियों ने आक्रोशित कांवड़ियों को समझा-बुझाकर शांत किया और उन्हें किसी तरह वापस भेजा.
इस मामले पर विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष सुधीर अग्रवाल ने कहा कि एक कांवड़िये पर मदरसे के सामने थूका गया और चैलेंज किया गया कि 'हम यही करेंगे, अगर रोक सके, तो रोक ले.' फिलहाल, सभी कांवड़ियों को समझाकर भेजा गया है. सुधीर अग्रवाल ने प्रशासन से मांग की है कि जिसने ये काम किया है, उसे पकड़कर जल्द से जल्द जेल भेजा जाए.
मामले में हापुड़ के अपर पुलिस अधीक्षक विनीत भटनागर ने बताया कि हापुड़ में तगासराय से होकर एक कांवड़ जा रही थी. इसमें शामिल लोगों का कहना है कि यहां बड़ा मदरसा है, वहीं से किसी व्यक्ति ने कांवड़ का अपमान किया है. इसकी सूचना जब पुलिस को हुई तो पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने कांवड़ियों को समझा-बुझाकर शांत किया है और आश्वासन दिया है कि जिसके द्वारा भी यह हरकत की गई है, उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी. पुलिस के पास इसका वीडियो है, जिसने भी इस प्रकार का कृत्य किया है, उसके खिलाफ एक्शन होगा.