scorecardresearch
 

हापुड़ में दिखा तेंदुआ, वन विभाग ने पकड़ने के लिए लगाया पिंजड़ा

यूपी के हापुड़ में एक बार फिर से तेंदुए की चहलकदमी की पुष्टि हुई है. दिल्ली से आई वाल्ड लाइफ एक्सपर्ट की टीम को तेंदुए के पंजे के यहां निशान मिले है. इसके बाद से यहां तेंदुए को पकड़ने के लिए एक और पिंजड़ा लगाया गया है.

Advertisement
X
हापुड़ में दिखा तेंदुआ (सोर्स - Meta AI)
हापुड़ में दिखा तेंदुआ (सोर्स - Meta AI)

हापुड़ के नवादा गांव में गुरुवार सुबह एक ग्रामीण ने फिर से तेंदुआ देखे जाने की बात कही. तेंदुए के पंजे के निशान भी मिले हैं. हापुड़ वन विभाग के कर्मचारियों के साथ साथ दिल्ली से वाइल्ड लाइफ टीम के एक्सपर्ट भी गांव पहुंच गई. 

Advertisement

वाइल्ड एक्सपर्ट की टीम को तेंदुए के पंजे के निशान भी मिले. इससे षेत्र में एक तेंदुआ होने की पुष्टि की गई है.वाइल्ड लाइफ टीम के कर्मचारी संजू ने बताया कि  अभी तक तेंदुओं को पकड़ने के लिए एक पिंजरा लगाया हुआ था, लेकिन अब 2 से 3 पिंजरे लगाए जाएंगे और जल्दी ही तेंदुए को पकड़ा जाएगा. ताकि डर के साए में जी रहे ग्रामीण राहत की सांस ले सके.

गुरुवार को ही यूपी के वन मंत्री अरुण सक्सेना हापुड़ पहुंचे थे. उन्होंने कहा था कि तेंदुए को पकड़ने को पकड़ने के लिए अधिक पिंजरे लगाए जाएंगे.उन्होंने उत्तर प्रदेश के कई जिलों में चल रहे जंगली जानवरों के आतंक को लेकर कहा कि भेड़ियों और तेंदुओं के हमलों को लेकर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बेहद संवेदनशील हैं. उन्होंने जिले के डीएम और कमिश्नर सहित वन विभाग के अधिकारियों को साफ और स्पष्ट दिशा निर्देश दिये हैं कि हर हालत में वन्य जीव और मनुष्य के संघर्ष को रोकना है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: जौहर यूनिवर्सिटी के बाद मसवासी क्षेत्र में पकड़ा गया तेंदुआ, रामपुर में दो दिन में दो पकड़े गए Leopard

वन्य जीवों को भी सुरक्षित रखना है और मनुष्य पर भी किसी तरह का हमला जानवरों के द्वारा नहीं होना चाहिए. वन मंत्री ने जंगली जानवरों की हत्या न करने की अपील करते हुए कहा कि इस धरती पर सभी रह रहे हैं. सभी को को-एक्जिटेंस से रहना चाहिए.

Live TV

Advertisement
Advertisement