scorecardresearch
 

मंदिर से लौट रही लड़की से छेड़छाड़, भाई ने किया विरोध तो दबंगों ने पीट-पीटकर मार डाला... हापुड़ में खौफनाक कांड

उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले (Hapur) में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां नवरात्र के दौरान मां की आराधना कर मंदिर से लौट रही युवती से कुछ मनचलों ने छेड़छाड़ की. विरोध करने पर मनचलों ने युवती के भाई की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी. इस वारदात ने पूरे क्षेत्र में दहशत फैला दी. पुलिस ने इस मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
X
घटना के बाद गांव में तैनात पुलिस बल.
घटना के बाद गांव में तैनात पुलिस बल.

उत्तर प्रदेश के हापुड़ (Hapur) में सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां मनचलों ने एक लड़की से छेड़छाड़ कर दी. इस दौरान जब लड़की के भाई ने विरोध किया तो दबंग मनचलों ने उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी. लड़की नवरात्र में पूजा-अर्चना करने गांव में बने मंदिर गई थी. जब वह वापस लौट रही थी तो रास्ते में उसे मनचलों ने घेर लिया था. फिलहाल पुलिस ने लड़की के भाई के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, यह घटना हापुड़ के सिंभावली थाना क्षेत्र की है. यहां रजापुर गांव की रहने वाली एक लड़की नवरात्र में पूजा करने पास के ही मंदिर गई थी. जब वह वापस लौट रही थी तो गांव के दबंग मनचलों ने छेड़छाड़ शुरू कर दी. इस पर लड़की के भाई (ताऊ के बेटे) ने विरोध किया और आरोपियों के थप्पड़ लगा दिए. इस बात से बौखलाए दबंगों ने अन्य साथियों को बुला लिया.

यह भी पढ़ें: Deoria Girls Molestation: स्कूल से घर लौट रही छात्राओं के साथ सरेआम छेड़छाड़, 4 बदमाशों ने किया पीछा; देखें CCTV तस्वीरें

इसके बाद दबंगों के अन्य साथी लाठी-डंडे लेकर मौके पर आ गए और लड़की के साथ ही उसके भाई पर हमला कर दिया. बुरी तरह मारपीट करने के बाद दबंग फरार हो गए. सूचना के बाद दोनों के परिजन मौके पर पहुंचे और दोनों को अस्पताल ले गए. अस्पताल में उपचार के दौरान लड़की के भाई की मौत हो गई, लड़की की हालत गंभीर है. इस घटना की सूचना जैसे ही पुलिस-प्रशासन को हुई तो तमाम अधिकारी मौके पर पहुंच गए. वहीं गांव में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई.

Advertisement

घटना को लेकर पुलिस ने क्या बताया?

पुलिस क्षेत्राधिकारी वरुण मिश्रा ने बताया कि गांव रजापुर में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में एक पक्ष को गंभीर चोटें आईं. इस मामले में पुलिस ने तत्काल केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. इलाज के दौरान एक चोटिल व्यक्ति की मौत हो गई.

पुलिस ने मृतक के परिजनों की तहरीर पर गांव के ही दबंग लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई की गई है. पुलिस ने पांच आरोपी चंद्रपाल, कुंवरपाल, लवकुश, सोनू, गुड्डू निवासीगढ़ ग्राम रजापुर को गिरफ्तार कर लिया है. इसी के साथ आरोपियों के पास से हत्या में प्रयुक्त लाठी-डंडे बरामद किए हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement