यूपी के हापुड़ जिले से दिल दहला देने वाला सामने आया है. देर शाम शॉर्ट सर्किट से एक घर में आग लग गई. इससे दो मासूम बच्चियों की जलकर दर्दनाक मौत हो गई. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच-पड़ताल कर रही है.
बता दें कि जिले के बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र के बिहुनी गांव में मंजेश उर्फ प्रवीन प्रजापति का परिवार रहता है. उसकी दो बच्चियां मिष्ठी (6 साल) और दीपांशी (6 महीने) घर में ही थीं. अचानक मकान में लगे बिजली के बोर्ड में शॉर्ट सर्किट हुआ. इससे आग लग गई.
लपटें देखकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे
देखते ही देखते आग ने पूरा घर अपनी चपेट में ले लिया. इसकी जद में दोनों बच्चियां भी आ गईं और बुरी तरह झुलस गईं. कुछ ही देर में दोनों की मौत हो गई. मकान में आग की ऊंची-ऊंची लपटें देखकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे. उन्होंने आग बुझाने के प्रयास शुरू करने के साथ ही पुलिस को जानकारी दी.
बच्चियों की मौत से परिवार में मचा कोहराम
सूचना मिलते ही थाना बहादुरगढ़ पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने मकान के अंदर से दोनों बच्चियों के शवों को बाहर निकाला. पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है. उधर, बच्चियों की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है. इलाके के लोग भी इस घटना से सदमे में हैं.