scorecardresearch
 

हरदोई में चलती कार में छात्रा से दुष्कर्म की कोशिश, 2 गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में एक नाबालिग छात्रा से चलती कार में दुष्कर्म की कोशिश का मामला सामने आया है. पुलिस ने छात्रा की शिकायत पर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि एक अन्य की तलाश की जा रही है.

Advertisement
X
पुलिस ने 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार (सांकेतिक तस्वीर)
पुलिस ने 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार (सांकेतिक तस्वीर)

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में तीन युवकों द्वारा नाबालिग छात्रा के साथ कार में दुष्कर्म की कोशिश का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार दलित छात्रा के स्कूल जाते वक्त मोहल्ले के ही रहने वाले रिजवान नाम के युवक ने छात्रा को स्कूल छोड़ने के बहाने कार में बिठाया. लेकिन रिजवान छात्रा को स्कूल छोड़ने की बजाय अपने साथ सीतापुर ले गया. जहां किशोरी को इधर-उधर घुमाने के बाद वापस हरदोई लौटते समय अपने साथियों के साथ मिलकर चलती कार में उसके साथ जबरदस्ती दुष्कर्म करने की भी कोशिश की.

Advertisement

पीड़ित छात्रा किसी तरह बचकर घर पहुंची और घर वालों को पूरी बात बताई. जिसके बाद परिजन छात्रा को लेकर पुलिस थाने पहुंचे. जहां छात्रा की शिकायत के आधार पर पुलिस ने पॉक्सो एक्ट ,छेड़खानी और दलित उत्पीड़न की धाराओं में मामला दर्ज किया. वहीं, इसके बाद रिजवान और उसके एक साथी को गिरफ्तार भी कर लिया. हालांकि, पुलिस अभी तीसरे आरोपी की तलाश कर रही है.

यह भी पढ़ें: दुष्कर्म के बाद छात्रा की हत्या का मामला, सुप्रीम कोर्ट ने आरोपी के मृत्युदंड पर लगाई रोक

शोर मचाने पर घर से कुछ दूरी पर छोड़कर भागे

पुलिस के मुताबिक रिजवान कन्हई पुरवा का रहने वाला है. जबकि मोहम्मद शाद मोमीनाबाद मोहल्ले रहने वाला है. पुलिस ने दोनों को 15 वर्षीय नाबालिग दलित छात्रा के साथ चलती कार में दुष्कर्म करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक रिजवान ने अपने दो अन्य साथियों के साथ एक टॉकीज में छात्रा को फिल्म दिखाई और उसके बाद वहीं घूमता रहा. इसके बाद हरदोई वापस आते समय आरोपियों ने उसके साथ चलती कार में जबरदस्ती करने की कोशिश की तो छात्रा कार के अंदर ही शोर मचाने लगी.

Advertisement

जिसके बाद तीनों आरोपी छात्रा को घर से कुछ दूर पहले उतारकर फरार हो गए. घर लौटने पर पीड़ित छात्रा ने परिजनों को पूरी वारदात से अवगत कराया. मामले में शिकायत के बाद दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. जबकि एक अन्य की तलाश की जा रही है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement