उत्तर प्रदेश के हरदोई से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां निकाह और माता-पिता के इलाज के लिए लिए गए कर्ज को चुकाने के दबाव में एक युवक ने चोरी का रास्ता अपनाया. मामला संडीला कोतवाली क्षेत्र का है, जहां नवीनगर मोहल्ले का रहने वाला नूर आलम एक ज्वेलरी शॉप और डेयरी में चोरी करते पकड़ा गया.
यह घटना 11 फरवरी की रात की है, जब आरोपी पहले पारस डेयरी में घुसा और वहां से नकदी चुराई. इसके बाद उसने बगल में स्थित ललित ज्वेलर्स की छत से अंदर घुसकर लाखों के जेवरों पर हाथ साफ कर दिया. चोरी के बाद ज्वेलरी शॉप मालिक ने अपने पड़ोसी कारोबारी पर शक जताते हुए केस दर्ज कराया, लेकिन पुलिस जांच में असली आरोपी कोई और ही निकला.
कर्ज चुकाने के लिए युवक बना चोर
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालकर नूर आलम को पकड़ा और उसके पास से 22 हार, 115 अंगूठियां, 6 जंजीर, 40 चांदी के कड़े, 46 बिछिया, 3 चांदी की कटोरी, 3 दीपक, 1 गिलास और 10 चांदी के नोट सहित 10,652 रुपये नगद बरामद किए.
आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसके माता-पिता बुजुर्ग हैं और उसकी आर्थिक स्थिति बेहद खराब थी. निकाह के दौरान लिए गए कर्ज के अलावा घर का खर्च भी बढ़ गया था. कई लोग उधार चुकाने के लिए दबाव बना रहे थे, इसी मजबूरी में उसने चोरी करने का फैसला किया.
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
हरदोई के अपर पुलिस अधीक्षक नृपेंद्र ने बताया कि मामले की जांच के लिए तीन टीमें बनाई गई थीं. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर असली आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को जेल भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.