scorecardresearch
 

हरदोई: जियो टावर से लाखों की लिथियम बैटरियां चोरी, सीसीटीवी में कैद हुए चोर

हरदोई के शाहाबाद थाना क्षेत्र में जियो टावर से तीन से चार लाख रुपये की बैटरी चोरी हुईं. चोरों की हरकतें टावर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गईं. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और चोरों की पहचान की कोशिश की जा रही है.

Advertisement
X
जियो टावर चोरों ने बैटरी चुराई
जियो टावर चोरों ने बैटरी चुराई

उत्तर प्रदेश में बढ़ते अपराध पर लगाम लगाने के पुलिस के दावे खोखले साबित हो रहे हैं. ताजा मामला हरदोई जिले के शाहाबाद थाना क्षेत्र के कठमा गांव से सामने आया है, जहां बीती रात अज्ञात चोरों ने जियो मोबाइल टावर से लाखों रुपये की लिथियम बैटरियां चोरी कर लीं. पूरी घटना टावर में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई, जिसके आधार पर पुलिस अब चोरों की पहचान करने में जुटी है.

Advertisement

यह घटना देर रात की बताई जा रही है, जब चोर टावर के बैटरी सेक्शन में घुसे और तीन से चार लाख रुपये की महंगी बैटरियां लेकर फरार हो गए. टावर पर लगे सीसीटीवी फुटेज में चोर साफ तौर पर दिखाई दे रहे हैं. सुबह जब घटना की जानकारी मिली तो टावर प्रबंधन ने तुरंत पुलिस को सूचना दी.

चोरों ने चुराई लिथियम बैटरियां

मौके पर पहुंची शाहाबाद थाना पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और सीसीटीवी फुटेज को खंगालकर चोरों की पहचान की कोशिश शुरू कर दी. पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और इलाके में गश्त बढ़ा दी गई है.

चोरी की वारदात सीसीटीवी में कैद 

इस मामले में सीओ शाहाबाद अनुज मिश्रा ने बताया कि कठमा गांव में जियो टावर से लिथियम बैटरी चोरी होने की सूचना मिली थी. पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर लिया है और फुटेज के आधार पर जल्द ही चोरों को पकड़ने की कोशिश की जा रही है. जल्द ही उन्हें पकड़ लिया जाएगा. 

Live TV

Advertisement
Advertisement