उत्तर प्रदेश के हरदोई में थाने से महज 200 मीटर दूर एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई. बताया जाता है कि युवक पड़ोसी के यहां होली मिलने गया था, जहां किसी बात को लेकर हुई नोकझोंक के बाद युवक को छत से नीचे फेंक दिया गया. इसके बाद घर की महिलाओं ने उस पर ईंट-पत्थर से हमला भी कर दिया. जिससे उसकी मौत हो गई. वहीं, उसे बचाने गया चचेरा भाई मारपीट में घायल हो गया. जिसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.
मामला हरदोई जिले में थाना हरपालपुर में कस्बा हरपालपुर के यादव नगर का है. यहां के रहने वाले उमाशंकर की कुछ महीने पहले अपने पड़ोसी अशोक से किसी बात पर कहासुनी हुई थी. बताया जा रहा है कि शनिवार को उमाशंकर, अशोक के घर होली मिलने गया था. जहां फिर कहासुनी के बाद अशोक ने उसे अपने घर की छत से नीचे फेंक दिया. इसके बाद अशोक की घर की महिलाएं छत से ईंट-पत्थर से उस पर हमला कर दिया.
यह भी पढ़ें: हरदोई में JCB चालक की लापरवाही, मजदूर के बच्चे पर डाल दी मिट्टी, 18 घंटे बाद बरामद हुआ शव
वहीं, उमाशंकर को पिटता देख उसका चचेरा भाई सरोज उसे बचाने पहुंचा. लेकिन उसे भी जमकर पीटा गया. इस दौरान मारपीट और पत्थरबाजी से घायल उमाशंकर की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि सरोज को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है.
हरदोई के पश्चिमी एएसपी मार्तण्ड प्रताप सिंह ने कहा कि हरपालपुर थाना क्षेत्र के हरपालपुर कस्बे में एक ही समुदाय के दो पक्षों में किसी बात को लेकर आपस में मारपीट हो गई. जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि एक व्यक्ति घायल है. जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पूरे मामले की जांच की जा रही है.