scorecardresearch
 

Hardoi: मामूली कहासुनी पर बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या, फिर चोर-चोर चिल्लाकर गुमराह करने की कोशिश

हरदोई के मल्लावां क्षेत्र में मामूली कहासुनी के बाद एक शख्स ने अपने रिश्तेदार की गोली मारकर हत्या कर दी. पकड़े जाने के डर से उसने "चोर-चोर" का शोर मचाकर गांव वालों को गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन पुलिस जांच में सच सामने आ गया. आरोपी को गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त तमंचा बरामद कर लिया गया है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के मल्लावां कोतवाली क्षेत्र में मामूली कहासुनी के बाद एक व्यक्ति ने अपने रिश्तेदार की गोली मारकर हत्या कर दी. पकड़े जाने के डर से उसने चोर-चोर का शोर मचाया, ताकि पुलिस और गांववालों को गुमराह कर सके. लेकिन फॉरेंसिक जांच और पुलिस की गहन पूछताछ में उसकी चालाकी पकड़ी गई और सच सामने आ गया.

Advertisement

गंज जलालाबाद गांव में रहने वाले 55 वर्षीय सगीर, जो मूल रूप से बिलग्राम थाना क्षेत्र के जरसेनामऊ गांव के निवासी थे, करीब 30 वर्षों से अपनी ससुराल में रह रहे थे. पड़ोस में ही उनके रिश्तेदार और मौसा शेर अली का घर था.

दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी. इसी विवाद के चलते सोमवार तड़के शेर अली ने सगीर को अपने घर के बाहर खड़ा देखा और देसी कट्टे से पेट में गोली मार दी. वारदात के बाद पकड़े जाने के डर से उसने चोर-चोर का शोर मचाकर गांववालों को भ्रमित करने की कोशिश की.

गोली मारकर शख्स की हत्या

परिजनों ने घायल सगीर को तुरंत अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाए. पुलिस ने जब शेर अली से कड़ी पूछताछ की तो उसने अपना अपराध कबूल कर लिया. पुलिस ने उसके पास से हत्या में इस्तेमाल किया गया तमंचा भी बरामद कर लिया है.

Advertisement

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

हरदोई के एएसपी पूर्वी नृपेंद्र ने बताया कि मृतक की पत्नी की तहरीर पर आरोपी शेर अली को गिरफ्तार कर लिया गया है और कानूनी कार्रवाई जारी है. पुलिस पूरे मामले की विस्तृत जांच कर रही है.

Live TV

Advertisement
Advertisement