उत्तर प्रदेश के हरदोई में एक युवक की पत्नी अन्य समुदाय के व्यक्ति से बात करती थी. युवक को ये पता चला तो उसने विरोध किया. इसी को लेकर फोन पर दोनों में कहासुनी हुई थी. आज युवक गांव के बाजार में गया तो वहां अन्य समुदाय के व्यक्ति ने युवक को घेर लिया और अवैध असलहे से गोली मारकर फरार हो गया. युवक को गंभीर हालत में लखनऊ मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया है.
जानकारी के अनुसार, जिले के थाना टड़ियावां के महुआ चाचर गांव में रहने वाले युवक को गोपामऊ कस्बे के रहने वाले युवक मुन्ना ने तमंचे से गोली मार दी. पीड़ित परिवार का कहना है कि आरोपी मुन्ना घायल युवक की पत्नी से फोन पर बातचीत करता था. युवक ने अपनी पत्नी को मुन्ना से बात करते हुए पकड़ लिया था. इसी को लेकर दोनों के बीच फोन पर कहासुनी हुई थी. मुन्ना ने युवक को गोली मार देने की धमकी दी थी.
यह भी पढ़ें: बॉयफ्रेंड के भतीजे से था एक्सट्रा अफेयर, प्रेमी को पता चला तो दे दिये 34 लाख और फिर...
युवक हरिहरपुर बाजार गया था, तभी वहां मुन्ना भी आ गया और उसने तमंचे से बीच बाजार में गोली चला दी. गोली लगने से युवक घायल होकर जमीन पर गिर गया. इसके बाद गांव के लोगों ने देखा तो उसे लेकर घर पहुंचे, जहां से उसे सीएचसी टड़ियावां ले जाया गया. गंभीर हालत में युवक को हरदोई मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया.
हालत बिगड़ने पर डॉक्टरों ने उसे लखनऊ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. फिलहाल युवक को लखनऊ ट्रामा सेंटर भेजा गया है. मामले की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जायजा लिया. पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है.
सीओ सदर संतोष सिंह ने कहा कि 25 दिसंबर 2024 को थाना टड़ियावां में शिकायत मिली थी कि एक युवक को बाजार से लौटते समय गोली मारकर घायल कर दिया गया है. पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है. निरीक्षण घटनास्थल करते हुए अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है साथ ही अभियुक्त मुन्ना को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.