उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में दबंगों ने एक महिला के साथ मारपीट की. जब महिला के 8 साल के बेटे ने इसका विरोध किया तो उन्होंने उसके मुंह में फेवीक्विक डाल दिया और फरार हो गए. महिला ने पुलिस से शिकायत की. इसके बाद पुलिस ने बच्चे को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया.
दरअसल, थाना मल्लावां के मोहल्ला बाजीगंज में सुधीर गुप्ता का परिवार रहता है. शुक्रवार को सुधीर की पत्नी नेहा बेटे के साथ घर के बाहर खड़ी थी. तभी मोहल्ले के कुकू, संदीप, छब्बा और गोलू किसी बात को लेकर महिला से गाली गलौज करने लगे.
मां को पिटता देख 8 साल के बेटे ने विरोध किया
विरोध करने पर सभी ने मिलकर महिला की पिटाई कर दी. मां को पिटता देख 8 साल के बेटे ने विरोध किया और चिलाने लगा. इस पर दबंगों ने उसके मुंह में फेवीक्विक डालकर होंठ चिपका दिए और फरार हो गए. इसके बाद महिला बेटे को लेकर पुलिस के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची.
एफआईआर दर्ज कर आरोपियों को तलाश रही पुलिस
वहां डॉक्टरों ने बच्चे का उपचार किया. पीड़िता ने दबंगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है. इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक नृपेंद्र कुमार ने बताया कि थाना स्तर पर तहरीर दी गई है, जिस पर कार्रवाई की जा रही है.