उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में दो लड़कियां गंगा नदी में डूब गईं. पुलिस ने बताया कि ये हादसा तब हुआ जब कई लड़कियां नवरात्रि उत्सव के दौरान इस्तेमाल की जाने वाली पूजा सामग्री का विसर्जन करने गई थीं. इसी दौरान इनका पैर नदी में फिसल गया.
पुलिस ने बताया कि यह घटना रविवार को हुई जब सांडी थाना क्षेत्र के मटनी की रहने वाली दिव्यांशी (6) और शिवांकी (8) अन्य लड़कियों के साथ पूजन सामग्री विसर्जित करने राजघाट गई थीं. उन्होंने कहा कि उनमें से तीन लड़कियों के पैर फिसल गए और वो पानी में गिर गईं.
एक लड़की की बची जान, दो डूबीं
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, इनमें से एक लड़की रुचि को स्थानीय लोगों ने बचा लिया. जबकि दो लड़कियों को नहीं बचाया जा सका. जब पुलिस ने गोताखोरों को रेस्क्यू ऑपरेशन में लगाया तो दोनों बच्चियों के शव बरामद किए गए.
सोन नदी में डूबने से एक ही परिवार के 5 बच्चों की मौत, परिजनों में मचा कोहराम
पुलिस ने बताया कि इन दोनों बच्चियों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. अब आगे की कार्रवाई की जा रही है. अधिकारी ने बताया कि लड़कियों के पिता मजदूर हैं और हरियाणा में काम करते हैं.