scorecardresearch
 

हरदोई में चूहों का आतंक! रात में बजा दिया SBI का इमरजेंसी अलार्म, बैंक के बाहर जमा हो गई पुलिस

हरदोई में चूहों ने ऐसा कारनामा किया कि बैंक के बाहर पुलिस फोर्स जमा हो गई. दरअसल चूहों ने एक एसबीआई ब्रांच के अंदर इमरजेंसी अलार्म बजा दिया था. देखते ही देखते भारी संख्या में पुलिसकर्मी पहुंच गए. जब जांच पड़ताल की गई तो सामने आया कि चूहों ने इमरजेंसी अलार्म बजा दिया था.

Advertisement
X
हरदोई में चूहों का आतंक (सांकेतिक फोटो)
हरदोई में चूहों का आतंक (सांकेतिक फोटो)

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में देर रात भारतीय स्टेट बैंक (SBI) का इमरजेंसी अलार्म बजने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. घटना की सूचना जैसे ही पुलिस को लगी आनन-फानन में थाने का पूरा फोर्स बैंक के बाहर जमा हो गया, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नजर नहीं आया. जब रात में ही बैंक के अधिकारियों को बुलाकर बैंक खुलवाई गई तो सामने आया कि चूहों की शरारत की वजह से बैंक का इमरजेंसी अलार्म बज गया था. 

Advertisement

लेखपाल से घूस में मिले नोट हेड कॉन्स्टेबल ने बदल दिए, कोर्ट में बोला- थाने में रखे रुपये चूहों ने कुतर दिए

हरदोई की शहर कोतवाली इलाके में गांधी मैदान के पास स्टेट बैंक की शाखा है. मंगलवार रात करीब 11 बजे बैंक का इमरजेंसी अलार्म एकाएक बजने लगा, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया. घटना की सूचना पर पुलिस भी दौड़ी चली आई. कोतवाली का पूरा फोर्स बैंक के बाहर खड़ा संदिग्ध की तलाश कर रहा था. काफी कुछ खोजने के बाद पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगा. इसके बाद बैंक के अधिकारियों को रात में ही बुलवाकर बैंक खुलवाई गई. 

कोतवाली में रखी शराब पी गए चूहे... गांजा भी किया चट! एमपी के थाने का अजीबो-गरीब मामला 

चूहों की हरकतों ने रोक दी थीं पुलिस की धड़कनें 

एसबीआई के असिस्टेंट मैनेजर तुषार शर्मा ने बताया कि बैंक के अंदर और बाहर पुलिस ने काफी जांच-पड़ताल की, लेकिन कुछ भी आपत्तिजनक या संदिग्ध नहीं मिला. इसके बाद पुलिस ने राहत की सांस ली. हालांकि इस तफ्तीश के दौरान यह जरूर सामने आया कि चूहों की शरारत ने इस अलार्म बजाने की घटना को अंजाम दिया और सबको परेशान कर दिया.

Live TV

Advertisement
Advertisement