scorecardresearch
 

UP: हरदोई में ट्रैफिक पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 11 पुलिसकर्मियों के काटे गए चालान, यातायात नियमों को लेकर SP सख्त

हरदोई में यातायात पुलिस ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की. पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एसपी ऑफिस के बाहर विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया, जिसमें 8 पुलिसकर्मियों समेत 11 लोगों का चालान किया गया. पुलिस अधिकारियों ने साफ किया कि नियमों का पालन सभी के लिए अनिवार्य है और आगे भी ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी.

Advertisement
X
पुलिसकर्मियों के कटे चालान
पुलिसकर्मियों के कटे चालान

उत्तर प्रदेश के हरदोई में ट्रैफिक पुलिस ने एक विशेष अभियान के तहत यातायात नियमों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की. खास बात यह रही कि इस दौरान पकड़े गए लोगों में 8 पुलिसकर्मी भी शामिल थे. पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन के निर्देशन में यह अभियान एसपी कार्यालय के बाहर चलाया गया, जहां बिना हेलमेट और अन्य नियमों का उल्लंघन करते पाए गए 11 लोगों के चालान काटे गए.

Advertisement

एसपी कार्यालय के बाहर यातायात पुलिस ने मंगलवार को आकस्मिक चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान दोपहिया वाहन चला रहे कई पुलिसकर्मी बिना हेलमेट नजर आए. पुलिस ने नियमों का उल्लंघन करने वाले 8 पुलिसकर्मियों और 3 अन्य लोगों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करते हुए उनके चालान काट दिए.

विशेष अभियान के तहत काटे गए चालान

सीओ सिटी अंकित मिश्र ने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा. साथ ही उन्होंने कहा कि यातायात नियमों का पालन सभी के लिए जरूरी है, चाहे वह आम नागरिक हों या खुद पुलिसकर्मी. इसके अलावा एसपी नीरज जादौन ने भी जिले के सभी नागरिकों से अपील की है कि वाहन चलाते समय हेलमेट और सीट बेल्ट का अनिवार्य रूप से उपयोग करें.

यातायात नियमों का पालन न करने वालों पर होगी सख्ती

बता दें, हाल ही में हुई एक उच्च स्तरीय बैठक में हरदोई को उन 20 जिलों में शामिल किया गया था, जहां सड़क हादसों की संख्या ज्यादा है. इसी के मद्देनजर प्रशासन ने यातायात नियमों के पालन को लेकर सख्ती बढ़ा दी है. अधिकारियों ने साफ कर दिया है कि नियमों का उल्लंघन करने वालों पर आगे भी सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Live TV

Advertisement
Advertisement