ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र में सगाई समारोह में हर्ष फायरिंग का एक वीडियो वायरल हुआ है. इसमें साफ दिखाई दे रहा है कि युवक पिस्टल से ताबड़तोड़ गोलियां चला रहा है. वीडियो के सामने आते ही पुलिस ने जांच शुरू की और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
यह घटना तुगलपुर गांव में 28 जनवरी को एक सगाई समारोह में हुई. बता दें, सिकंदराबाद से आए धर्मेंद्र शर्मा नाम के युवक ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से जमकर फायरिंग की और वीडियो भी बनवाया. इसके बाद जोश में होश खोते हुए इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि यह वीडियो तुगलपुर गांव में बनाया गया. बुधवार को पुलिस ने सिकंदराबाद थाने के हसनपुर जागीर के रहने वाले धर्मेंद्र शर्मा को जगत फार्म के पास से गिरफ्तार कर लिया. धर्मेंद्र शर्मा के द्वारा ही अपनी लाइसेंसी पिस्टल से सगाई समारोह में फायरिंग की गई थी.
भेजी जा रही है लाइसेंस कैंसिल करने की रिपोर्ट
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से लाइसेंसी पिस्टल और तीन जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. थाना प्रभारी नॉलेज पार्क विनोद कुमार सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया पर तुगालपुर गांव से संबंधित एक हर्ष फायरिंग का वीडियो वायरल हुआ था. इसको संज्ञान लेकर मुकदमा दर्ज किया गया.
उन्होंने आगे बताया कि छानबीन कर आरोपी धर्मेंद्र को गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी के पास से एक लाइसेंस 32 बोर की पिस्टल भी बरामद हुई है. लाइसेंस कैंसिलेशन की रिपोर्ट भेजी जा रही है. हालांकि, इस मामले पर किसी अधिकारी ने मीडिया के सामने कोई बयान नहीं दिया.