scorecardresearch
 

हादसे के बाद आज हाथरस में ही रुकेंगे DGP और मुख्य सचिव, आज CM योगी को सौंपेंगे विस्तृत रिपोर्ट

Hathras stampede incident: सीएम योगी के निर्देश के बाद सरकार के दो वरिष्ठ मंत्री और मुख्य सचिव के साथ डीजीपी भी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं. जानकारी के मुताबिक, मंगलवार की रात मुख्य सचिव और DGP हाथरस में ही रुकेंगे. बुधवार को सीएम योगी आदिन्याथ हाथरस जाएंगे. इसके बाद पुलिस महानिदेशक और मुख्य सचिव संजय प्रसाद अपनी ऑब्जर्वेशन रिपोर्ट देंगे.

Advertisement
X
भगदड़ में 107 लोगों की मौत.
भगदड़ में 107 लोगों की मौत.

Hathras stampede incident: हाथरस के पुलराई गांव में सत्संग में मची भगदड़ में 107 लोगों की मौत हो गई है. इस हादसे पर संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री कार्यालय ने जिला प्रशासन को घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर उनके उपचार कराने और मौके पर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने एडीजी आगरा और कमिश्नर अलीगढ़ के नेतृत्व में घटना के कारणों की जांच के निर्देश दिए हैं. 

Advertisement

सीएम योगी के निर्देश के बाद सरकार के दो वरिष्ठ मंत्री और मुख्य सचिव के साथ डीजीपी भी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं. जानकारी के मुताबिक, मंगलवार की रात मुख्य सचिव और DGP हाथरस में ही रुकेंगे. बुधवार को सीएम योगी आदिन्याथ हाथरस जाएंगे. इसके बाद पुलिस महानिदेशक (DGP) और मुख्य सचिव (Chief Secretary) संजय प्रसाद अपनी ऑब्जर्वेशन रिपोर्ट (Observation Report) देंगे.

ये भी पढ़ें- इंटेलीजेंस ब्यूरो की नौकरी, फिर सत्संग... जानिए कौन हैं भोले बाबा? जिनके कार्यक्रम में मची भगदड़

इसके साथ ही बूधवार को ही Adg agra zone और कमिश्नर अलीगढ़ मंडल को भी आधिकारिक रिपोर्ट देनी है. हाथरस भगदड़ को लेकर एसओपी का कहना है कि इस तरह के जमावड़े को अनुमति देने से पहले एलआईयू की रिपोर्ट ली जाती है. किसी भी आयोजन को लेकर LIU की रिपोर्ट मांगी जाती है. इस हादसे के बाद LIU की रिपोर्ट पर एक्शन हो सकता है.

Advertisement

प्रशासन ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर

जनपद हाथरस में हुई दुर्घटना के दृष्टिगत जिला प्रशासन द्वारा घटना की स्थिति पर दृष्टि बनाते हुए आम लोगों की सहायता हेतु हेल्पलाईन 05722227041 तथा 05722227042 जारी किये गए हैं.

धार्मिक समागम में मची भगदड़

बता दें कि हाथरस स्थित रतिभानपुर में सत्संग के दौरान भगदड़ मच गई. भगदड़ मचने से 107 लोगों की मौत हो गई है. कमिश्नर अलीगढ ने अब तक 107 लोगों की मौत की पुष्टि करते हुए बताया कि हादसे में 18 लोग घायल भी हुए हैं, जिनका इलाज किया जा रहा है. हादसे में मरने वालों में ज्यादातर महिलाएं और बच्चे शामिल हैं.

घटना पर ये बोले हाथरस के सांसद

हाथरस के सांसद अनूप प्रधान ने घटना पर दुख जताते हुए कहा कि मैं सदन के अंदर था, क्योंकि सदन की कार्रवाई चल रही है. प्रधानमंत्री ने जब इस घटना का जिक्र किया तो ये मामला मेरे संज्ञान में आया और अब मैं यहां से निकल कर मौके पर जा रहा हूं. मेरी डीएम और एसएसपी से बात हुई है. इस घटना में कई लोगों की मौत हो गई है. मुझे तो पता चला है कि सत्संग में भगदड़ मच गई थी.

Live TV

Advertisement
Advertisement