scorecardresearch
 

रोडवेज बस की विंडो पर लटका शख्स, ड्राइवर ने नहीं रोकी, 1km तक पीछा कर लोगों ने रुकवाया, Video

हाथरस जिले के थाना सिकंदराराऊ में जीटी रोड पर एक रोडवेज बस ने दो बाइकों को टक्कर मार दी. बस वाले की हरकत से गुस्साए एक बाइक सवार ने बस रोकने की कोशिश में बस पर चढ़कर ड्राइवर का दरवाजा खोलना चाहा. लेकिन बस चालक ने बस जरा भी नहीं रोकी बल्कि और तेजी से दौड़ा दी और पीड़ित एक किलोमीटर तक लटका रहा.

Advertisement
X
रोडवेज बस की विंडो पर लटका शख्स, ड्राइवर ने नहीं रोकी, 1km तक पीछा कर लोगों ने रुकवाया, Video
रोडवेज बस की विंडो पर लटका शख्स, ड्राइवर ने नहीं रोकी, 1km तक पीछा कर लोगों ने रुकवाया, Video

उत्तर प्रदेश में हाथरस जिले के थाना सिकंदराराऊ में जीटी रोड पर एक रोडवेज बस ने दो बाइकों को टक्कर मार दी. बस वाले की हरकत से गुस्साए एक बाइक सवार ने बस रोकने की कोशिश में बस पर चढ़कर ड्राइवर का दरवाजा खोलना चाहा. लेकिन बस चालक ने बस जरा भी नहीं रोकी बल्कि और तेजी से दौड़ा दी. इस दौरान वह बाइक वाले शख्स को करीब एक किलोमीटर तक लटका कर ले गया. आखिरकार लोगों की भीड़ ने दौड़कर बस को रुकवाया.

Advertisement

आपको बता दें कि एक बाइक सवार गुरुवार दोपहर 3:30 बजे करीब अपनी पत्नी के साथ एटा की तरफ से सिकंदराराऊ आ रहा था. रेलवे क्रॉसिंग के पास पीछे से आई एक रोडवेज बस ने उसकी बाइक और एक अन्य बाइक में टक्कर मार दी जिससे दोनों ही बाइक क्षतिग्रस्त हो गईं.

जब दुर्घटना में एक पीड़ित ने ड्राइवर को बस रोकने का कहा तो उसने बस नहीं रोकी. पीड़ित ड्राइवर की खिड़की पर लटक गया इसके बाद भी रोडवेज बस का चालक बस को भगाता रहा और लगभग 1 किलोमीटर दूर पंत चौराहे तक ले गया. 

राहगीरों की भीड़ ने पीछा कर बस को रुकवाया. जहां पीड़ितों ने बस के आगे बाइक खड़ी कर हंगामा कर दिया. मौके पर पहुंची इलाका पुलिस और स्थानीय लोगों के द्वारा समझा बुझकर दोनों में समझौता करवा दिया गया.
 

Live TV

Advertisement
Advertisement